BSP में सियासी हलचल: आकाश आनंद पर उठे सवाल, भतीजे के समर्थन में डटीं मायावती !

बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने एक बयान से पार्टी नेताओं को नसीहत दे दी है। साथ ही विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद को जिम्मेदारी देने के बाद बहुत से लोगों में बेचैनी स्वाभाविक है।

 बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती जब से अपने भतीजे आकाश आनंद को दोबारा पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी हैं, तब से उनका खूब बचाव कर रही हैं। इसी क्रम में मायावती ने सोमवार को कहा कि पार्टी नेता आकाश आनंद के राजनीतिक सफर के उतार-चढ़ाव और पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक के रूप में उनकी हाल की नियुक्ति को लेकर कुछ बेचैनी ‘‘स्वाभाविक’’ है। बसपा अध्यक्ष ने कांग्रेस, बीजेपी और सपा से गठबंधन करने वाली विरोधी पार्टियों के प्रति आगाह करते हुए कहा कि उनकी पार्टी ही एकमात्र सच्ची आंबेडकरवादी पार्टी है।

BSP में सियासी हलचल: आकाश आनंद पर उठे सवाल, भतीजे के समर्थन में डटीं मायावती !
BSP में सियासी हलचल: आकाश आनंद पर उठे सवाल, भतीजे के समर्थन में डटीं मायावती !

बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को एक्स पर एक अहम बयान जारी करते हुए पार्टी की नीतियों, आंतरिक अनुशासन और भविष्य की दिशा को लेकर स्पष्ट संदेश दिया है। उन्होंने आकाश आनंद को लेकर उठे सवालों पर भी टिप्पणी की और विरोधियों पर तीखा हमला बोला है। मायावती ने कहा कि देश में बसपा बहुजन हित की एकमात्र अम्बेडकरवादी पार्टी है। पार्टी हित में लोगों पर कार्रवाई करने और पश्चाताप करने पर उन्हें वापस लेने की परंपरा बसपा में रही है। बसपा सुप्रीमो ने पहली बार सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया कि आकाश आनंद को मुख्य नेशनल कॉर्डिनेटर बनाए जाने से कुछ लोगों में स्वाभाविक रूप से बेचैनी पैदा हुई है।

आनंद ने कहा था- बहन जी ने मेरी गलतियों को माफ किया…

आनंद ने उन्हें बसपा के संगठनात्मक ढांचे में पुन: शामिल करने के लिए मायावती को धन्यवाद दिया. आनंद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बहन जी ने मुझे पार्टी के मुख्य राष्ट्रीय समन्वय पद की जिम्मेदारी दी है. मैं बहन जी का तहेदिल से आभार प्रकट करता हूं. उन्होंने मेरी गलतियों को माफ किया और एक अवसर दिया है कि मैं बहुजन मिशन एवं आंदोलन को मजबूत करने में अपना योगदान दूं.”

भतीजे को बनाया है पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक

भतीजे को बनाया है पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक
भतीजे को बनाया है पार्टी का मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक

यह टिप्पणी बसपा में हाल ही में हुए आंतरिक फेरबदल के बाद आई है, जिसमें आकाश आनंद को पार्टी में वापस लाए जाने के एक महीने बाद राष्ट्रीय समन्वयकों का प्रमुख नियुक्त किया गया है। ‘मुख्य राष्ट्रीय समन्वयक’ का यह पद विशेष रूप से आनंद के लिए बनाया गया है, जिससे वह वस्तुतः पार्टी में दूसरे नंबर के नेता बन गए हैं। इस नई भूमिका में आनंद तीन अन्य राष्ट्रीय समन्वयकों का नेतृत्व करेंगे।

“अवसरवादी और स्वार्थी लोगों की जरूरत नहीं”

मायावती ने विश्वास व्यक्त किया कि आकाश आनंद अब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर और बसपा संस्थापक कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध होंगे। उन्होंने कहा, “पार्टी को उम्मीद है कि अब आकाश आनंद बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं मान्यवर श्री कांशीराम जी के आत्म-सम्मान के कारवां को आगे बढ़ाने व उनके सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी पूरी तनम्यता व जी-जान से निभाएंगे अर्थात पार्टी को अवसरवादी व स्वार्थी लोगों की कतई जरूरत नहीं।”

बरसाती मेंढकों से सावधान रहने की अपील

उन्होंने प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दलों, विशेष रूप से कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और समाजवादी पार्टी (सपा) पर भी निशाना साधा। मायावती ने इन पार्टियों से गठबंधन करने वाले विरोधी पार्टियों के प्रति आगाह करते हुए कहा, “वैसे भी कांग्रेस, भाजपा व सपा आदि पार्टियों के सहारे व इशारे पर चलकर बहुजनों की एकता एवं बसपा को कमजोर करने वाले बरसाती मेंढकों की तरह के संगठन व दलों के नेता चाहे निजी स्वार्थ में विधायक, सांसद व मंत्री क्यों ना बन जाएं इनसे समाज का कुछ भला होने वाला नहीं। लोग सावधान रहें।” 

Also Read ;

“आकाश आनंद की रीएंट्री से बसपा में नई हलचल, मायावती ने दिल्ली में किया बड़ा एलान”