एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उपलब्धियां बताईं। उन्होंने तीन तलाक से लेकर वक्फ एक्ट लागू करने और ऑपरेशन सिंदूर समेत सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी दी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीते एक दशक में देश ने विकास, आत्मनिर्भरता और वैश्विक नेतृत्व की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि इन 11 वर्षों में भारत ने न केवल अपने नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर किया है, बल्कि वैश्विक मंच पर भी एक मजबूत और आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में अपनी पहचान बनाई है।
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार की नीतियों और योजनाओं ने समाज के हर वर्ग को सशक्त करने का कार्य किया है। चाहे बात गरीब कल्याण की हो, डिजिटल इंडिया की, मेक इन इंडिया की, स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने की या फिर महिलाओं को सशक्त बनाने की—हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति देखने को मिली है। उन्होंने इस अवधि को “आधुनिक भारत की नींव रखने वाला युग” बताया।

उन्होंने जोर देते हुए कहा, “हमने सिर्फ योजनाएं नहीं बनाईं, बल्कि उन्हें जमीनी स्तर पर उतारकर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया। उज्ज्वला योजना, पीएम आवास योजना, आयुष्मान भारत, जनधन योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं ने आम जनजीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाया है।”
जेपी नड्डा ने यह भी कहा कि भारत की विदेश नीति में भी बड़ा बदलाव आया है और आज दुनिया भारत को एक निर्णायक शक्ति के रूप में देख रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत न केवल आत्मनिर्भर बनेगा, बल्कि वैश्विक नेतृत्व में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा।
मोदी सरकार के 11 वर्षों को ‘सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण’ का प्रतीक बताते हुए नड्डा ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इन उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएं और अगले लक्ष्य की ओर एकजुट होकर आगे बढ़ें।
जेपी नड्डा का यह बयान भाजपा की रणनीति का अहम हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें वे 2024 के बाद के भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में प्रस्तुत करने की तैयारी कर रहे हैं।
11 सालों में मोदी सरकार ने लिए ऐतिहासिक फैसले

इसके साथ ही नड्डा ने कहा, ‘एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में 11 साल के शासन का पूरा लेखा-जोखा पेश करना मुश्किल है, लेकिन हमारी सरकार ने लगातार राष्ट्रहित में साहसिक और ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। कुछ उदाहरण लें तो हमने अनुच्छेद 370 को हटाया और तीन तलाक को खत्म किया। हमने नया वक्फ अधिनियम बनाया और नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) पारित किया। हमने विधायी निकायों में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण भी सुनिश्चित किया है।’
विकसित राज्य निर्माण पर दिया जोर
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि विकसित भारत के लिए हमें सबसे पहले विकसित राज्य का निर्माण करना होगा। आकांक्षी जिला कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के विजन का परिणाम है। इसने स्वास्थ्य, शिक्षा और बुनियादी ढांचे जैसे प्रमुख संकेतकों पर ध्यान केंद्रित करके कुछ सबसे अविकसित जिलों को मुख्यधारा में लाया। भविष्यदर्शी और दूरदर्शी सरकार का सबसे बड़ा उदाहरण विकसित भारत विजन का साकार होना है।
आतंक को दिया कड़ा जवाब

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर समस्या का सामने से सामना किया है। जब उरी की घटना घटी तब पीएम मोदी ने कहा था, इसका जवाब दिया जाएगा और इसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक हुई। जब पुलवामा की घटना घटी तब पीएम मोदी ने कहा था कि तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है, और इसका खामियाजा तुम्हें भुगतना पड़ेगा। इसके बाद बालाकोट एयरस्ट्राइक हुई। इस बार जब पहलगाम की घटना घटी तो पीएम ने कहा था कि तुम्हें कल्पना से भी परे जवाब दिया जाएगा और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से आतंकियों के 9 ठिकाने ध्वस्त कर दिए गए।
समस्याओं टालना हमारी रीति-नीति नहीं
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 1995 में नरसिम्हा राव के समय में चिनाब ब्रिज का शिलान्यास हुआ था। अटल जी ने इसे राष्ट्रीय महत्व की परियोजना घोषित किया। पीएम मोदी ने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया और 6 जून 2025 को देश को समर्पित किया। समस्याओं को टालते रहना इस सरकार की न नीति रही और न रीति रही। सरकार ने समाज के सभी वर्गों की चिंता करते हुए कोशिश की कि उनके जीवन में सुधार हो और आज हम पूरी ताकत के साथ विकसित भारत की ओर छलांग लगाने को तैयार हैं।
नक्सलवाद में आई कमी
जेपी नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में नक्सली हिंसा से प्रभावित जिलों की संख्या 126 से घटकर मात्र 18 रह गई है। वामपंथी उग्रवाद के शीर्ष नेताओं का सफाया कर दिया गया है। एक समय था जब एक पूर्व रक्षा मंत्री ने भी कहा था कि हम सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़कें इसलिए नहीं बनाते हैं ताकि दुश्मन हम तक न पहुंच सकें। अब वह मानसिकता पूरी तरह बदल गई है। हमने 8,000 किलोमीटर से अधिक सीमावर्ती सड़कों का निर्माण किया है। जिससे पहले उपेक्षित क्षेत्रों में हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा और बुनियादी ढांचे को मजबूती मिली है।
सबसे तेज टीकाकरण कार्यक्रम कराया
केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि हमने ऑपरेशन देवी शक्ति, ऑपरेशन राहत, ऑपरेशन मैत्री, ऑपरेशन वैक्सीन मैत्री और ऑपरेशन गंगा जैसे विभिन्न अभियानों के माध्यम से सक्रिय शासन का प्रदर्शन किया है। हमारा कोविड-19 प्रबंधन अनुकरणीय था, जिसमें दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे तेज़ टीकाकरण कार्यक्रम था। भारत ने जिस तरह से कोविड-19 का जवाब दिया। वह कोई अन्य देश नहीं कर सका। भारत में पीएम मोदी सरकार के समर्थन से कोविड-19 से लड़ाई लड़ी। भारत ने 220 करोड़ टीकों की मुफ्त दोहरी खुराक दी।
भारत की अर्थव्यवस्था ने भरी रफ्तार
वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पिछले 11 सालों में हम दुनिया की अर्थव्यवस्थाओं में 10वें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। आईएमएफ के नए आंकड़े हमें चौथे स्थान पर ले आएंगे। हम दुनिया की सबसे तेज अर्थव्यवस्था रहे हैं। अगर ऑपरेशन गंगा की बात करें तो पीएम मोदी ने सक्रियता से यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को वापस लाया। न केवल भारतीय बल्कि अन्य देशों के लोग भी यूक्रेन से हमारे झंडे दिखाते हुए बाहर आए।
जिम्मेदार व जवाबदेह वाली सरकार है
केंद्रीय मंत्री एवं पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि देश में 11 साल पहले, तुष्टिकरण व समाज को खंडित करके अपनी कुर्सी को सुरक्षित रखना राजनीतिक संस्कृति का तरीका बन गया था। लेकिन 2014 के बाद पीएम मोदी के नेतृत्व वाली जिम्मेदार व जवाबदेह सरकार आई, जिसने रिपोर्ट कार्ड की राजनीति शुरू की। हम जो काम कर रहे हैं, उसे जनता के सामने रखें। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने भारत की राजनीति की संस्कृति को बदला है।