‘सत्ता में आए तो बनाएंगे पूर्वांचल मंत्रालय’; …पूर्वांचलियों को साधने के लिए कांग्रेस ने चला बड़ा दांव

नई दिल्ली: दिल्ली में पूर्वांचलियों का वोट हासिल करने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां दम लगा रही हैं. चुनाव से पहले पूर्वांचलियों को साधने के लिए तमाम वादे किए जा रहे हैं. दिल्ली में 20 से अधिक विधानसभा सीट ऐसी हैं जहां पूर्वांचली वोटर्स हार जीत में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इसी कड़ी में दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों को साधने के लिए कांग्रेस ने भी घोषणा की.
केजरीवाल पूर्वांचलियों का करते हैं अपमान: सांसद और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा,” भाजपा और आम आदमी पार्टी चुनाव के वक्त सभी अनियमित कॉलोनी को नियमित करने का वादा करती है, लेकिन चुनाव खत्म होते ही दोनों पार्टियां अपने वादे भूल जाती हैं. एक तरफ अरविंद केजरीवाल पूर्वांचल के लोगों को ये कहकर अपमानित करते हैं कि वे 500 रुपए का टिकट कटाकर आते हैं और 5 लाख का इलाज करा के चले जाते हैं. दूसरी तरफ भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा हमारी तुलना बांग्लादेशी घुसपैठियों से करते हैं.”
पूर्वांचलियों के लिए अलग मंत्रालय: बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पूर्वांचल के लोगों के लिए अलग मंत्रालय बनाएंगे. उनके लिए अलग बजट बनाया जाएगा ताकि स्वास्थ्य, शिक्षा समेत तमाम समस्याओं से निजात मिल सके. दिल्ली में पूर्वांचलियों की स्थिति बेहद खराब है.”
अनियमित कॉलोनी में बदहाली: कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा, “कल संगम विहार में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंचा था. वहां अनियमित कॉलोनी में रह रहे लोग बदहाली की स्थिति में जीवन बसर कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश और बिहार के गांवों में भी इतने बुरे हालात नहीं होते हैं. अनियमित कॉलोनी में रहने वाले लोग जानवरों से भी ज्यादा खराब जिंदगी जीने को विवश हैं.