प्रयागराज : महाकुंभ-2025 में मध्य प्रदेश के इंदौर से आई माला बेचने वाली बंजारन मोनालिया अब फिल्मों में काम करेंगी. ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ के डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने उसे अपनी अगली फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में अहम रोल ऑफर किया है. जल्द ही मोनालिसा से मिलकर उसके साथ कांट्रैक्ट साइन होगा. दरअसल डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के पिता से फोन पर बात की है. फिलहाल मोनालिसा महाकुंभ नगर में नहीं हैं, इसलिए सनोज अब इंदौर स्थित मोनालिसा के गांव जाएंगे.
मनमोहक अदाओं और सुंदरता के कारण रातों रात वायरल हुईं मोनालिसा: मध्य प्रदेश की अल्हड़ बंजारन मोनालिसा के महाकुंभनगर में रुद्राक्ष की माला बेचने के कुछ वीडियोज वायरल हो गए. उसकी सोशल मीडिया में उसकी मासूम सुंदरता के चर्चे शुरू हो गए. कुछ ही दिनाें में उसकी किस्मत इस कदर चमकी कि सैकड़ों की संख्या में लोग उससे मिलने अखाड़ों की तरफ आने लगे. उसके साथ सेल्फी खिंचवाने लगे. अब उसकी पॉपुलारिटी का आलम यह है कि उसे महाकुंभनगर में छिपकर रहना पड़ रहा है. उसका सहजता से अखाड़ों की तरफ घूम-घूमकर माला बेचना दूभर हो गया. वह मास्क लगाने लगी, तब भी वह बड़ी भूरी और गहरी आंखों की वजह से पहचान ली जाती और मीडिया और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उसके पीछे पड़ जा रहे थे. इस समय वह महाकुंभनगर में ही कहीं छिपकर रह रही है.
फिल्म में काम करने का बचपन से था सपना
सनोज मिश्रा ने ट्वीट कर मोनालिसा को फिल्म ऑफर करने की दी थी जानकारी : बेहद संवेदनशील विषयों पर एक दर्जन से अधिक फिल्में बना चुके निर्माता-निर्देशक सनोज मिश्रा ने 19 जनवरी 2025 को मोनालिया को अपनी अगली फिल्म में रोल ऑफर करने को लेकर पहला ट्वीट किया था. इसके बाद मोनालिया की पॉपुलारिटी और बढ़ गई. एक इंटरव्यू में मोनालिसा से जब पूछा गया था कि क्या अगर उसे फिल्मों में काम करने का मौका मिले तो वह करना चाहेगी? इसपर उसने कहा था कि उसका बचपन से सपना था कि वह फिल्मों में काम करे. अगर मौका मिले तो जरूर काम करेगी.