पैरों में पट्टी, ठीक से भाग तक नहीं पा रहे मोहम्मद शमी

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज की शुरुआत तो शानदार जीत के साथ की है लेकिन स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बनी स्थिति फैंस के लिए उत्सुकता का कारण बनी हुई है. शमी को फिट घोषित कर T20 सीरीज के लिए चुना गया था लेकिन पहले मैच में उन्हें नहीं खिलाया गया. टीम की ओर से यही कहा जा रहा है कि वो फिट हैं लेकिन दूसरे T20 मैच से पहले शमी की जो तस्वीर देखने को मिली, वो न सिर्फ परेशान करने वाली है बल्कि टीम इंडिया की पोल भी खोलती है. वर्ल्ड कप 2023 में एड़ी की चोट से जूझने वाले शमी तब से ही इंटरनेशनल क्रिकेट से बाहर हैं. करीब 14 महीने तक टीम इंडिया से दूर रहने के बाद शमी को इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए चुना गया था ताकि वो इंटरनेशनल क्रिकेट का दबाव झेल सकें और अपनी लय भी हासिल कर सकें. फिर भी पहले मैच में उन्हें मौका नहीं दिया गया, जिसने हर किसी को हैरान किया था. इससे शमी की फिटनेस और टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठ रहे हैं.