अमेठी जनपद की सर्विलेंस टीम के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है। जिसमें विभिन्न कंपनियों के लगभग 60 मोबाइल फोन जो जिले के अलग-अलग स्थान से गायब हो गए थे उनकी रिकवरी करते हुए फोन मालिकों को बुलाकर आज उनके सपोर्ट किया गया। अपने खोए हो मोबाइल प्राप्त कर फोन मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसके बाद उन्होंने अमेठी पुलिस सर्विलांस टीम एवं एसपी अमेठी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। यह कार्य अमेठी जिले की नवागढ़ पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में किया गया है। इस कार्य में सर्विलांस प्रभारी अनूप कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम द्वारा अथक प्रयास करने के उपरांत या सफलता प्राप्त हुई है। जिससे प्रभावित होकर पुलिस अधीक्षक अमेठी अपर्णा रजत कौशिक ने सर्विलांस टीम को₹10000 नगद एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की बात कही है। अपने खोए हुए मोबाइल वापस प्राप्त करने के बाद लोगों ने कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि उनके गायब हुआ फोन दोबारा मिल सकेगा लेकिन पुलिस की कड़ी मेहनत और एसपी अमेठी की कुशलता का ही परिणाम है कि आज उन्हें अपना गायब हुआ फोन पुनः प्राप्त हो सका है। जिसका खुलासा आज पुलिस कार्यालय गौरीगंज में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक द्वारा किया गया।
खोया हुआ मोबाइल वापस प्राप्त कर लोगों के खिले चेहरे
