3 करोड रुपए का घोटाला करने वाला यश भारतीय कंपनी का महाप्रबंधक गिरफ्तार

नरेंद्र त्रिपाठी रायबरेली : पुलिस ने चिटफंड कम्पनी के ज़रिये आम लोगों की गाढ़ी का तीन करोड़ रुपये ठगने वाले को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चिटफंडिया लोगों को बैंक से ज़्यादा ब्याज का लालच देकर उनसे पैसा जमा कराता था। जमा की गई रकम ज़ब तीन करोड़ के आसपास हो गई तो यह ठग कम्पनी बंद करके फरार हो गया। मामला शहर कोतवाली इलाके के राना नगर का है। यहां दुष्यंत कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति ने यश भारती एग्रो प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड नाम से दफ्तर खोला और बैंक से कई गुना ज़्यादा ब्याज देने का लालच देकर एजेंटों के ज़रिये लोगों से पैसे जमा कराने लगा। जमा रकम जब तीन करोड़ के आसपास हो गई तो ठग दुष्यन्त शुक्ला दफ्तर में ताला जड़कर फरार हो गया। ठगी का शिकार हुए लोगों ने इस मामले में शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कोतवाल राजेश कुमार सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुखबिरों का जाल बिछाया था। इसी जाल में फँसकर आज चिटफंडिया दुष्यंत कुमार शुक्ला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने दुष्यंत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।