वाराणसी :- शहर वाराणसी इन दिनों जाम के झाम मे फसता ही जा रहा है। वाराणसी शहर की समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। जाम के झाम को छुड़ाने में प्रशासन के पसीने छूट जा रहे है। पुलिसकर्मी लगातार अपनी ड्यूटी पर तैनात है। ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े, वजह साफ है प्रयागराज में महाकुम्भ से पलट प्रवाह दर्शनर्तिओ से शहर में चारो तरफ जाम की स्थिति बनी हुई है। प्रशासन लगातार कोशिश यही कर रही है कि जहां तक हो सके शहर को जाम के समस्या से दूर रखा जाए वहीं शहर के अंदर एक नया मामला सामने उजागर हुआ की शहर के अंदर कोई बड़ी गाड़ी को प्रवेश नहीं होने दिया जा रहा है। जिसकी वजह से ऑटो और टोटो चालाक मनमाने पैसे दर्सनार्तिओ से वसूल रहे है। तो वही अपनी ड्यूटी से वापस जाते समय उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने एक टोटो चालाक की बदमाशी को देखा एक परिवार थाना रोहनिया के समीप भास्कर तालाब के पास जाना था। पैसे कम होने के कारण टोटो वाला दुर्व्यवहार करने लगा जिससे परिवार वालों को काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ा। वैसे मे उपनिरीक्षक कर्मवीर ने पहले तो टोटो वाले को सबक सिखाया बाद मे अपने पास से किराया दें कर उन यात्रियों को ऑटो से भेजवाया। अवसरवादी टोटो वाले अवसर का फायदा उठा रहे हैं धड़ल्ले से पब्लिक की मजबूरी का फायदा उठाते हुए मनमाने तरीके से किराया वसूल रहे हैं। कैंट से लंका जाने का एक टोटो वाले ने ₹500 रू सिंगल यात्री से वसूल लिया। वहीं दूसरी और शहर में जहां देखो वहां रेल के डिब्बे की तरह एक दूसरे के पीछे चलते रहते हैं और जाम लगाते रहते हैं। मना करने पर पुलिसकर्मियों से मार पिटाई तक करने को आमादा हो जा रहे है मामला है चेतगंज थाना क्षेत्र के पानदरीवा पुलिस चौकी का जहां पर एक टोटो वाले ने विजय नाम के सिपाही के साथ कहा सुनी की जिसको पकड़ कर चौकी पर ले जाया गया। उसके बाद धारा 151 में चालान कर दिया गया। इसी तरह कई ऐसे मामले हैं जहां पर सामंजस्य बनता नहीं दिखाई दे रहा है। एक तरफ प्रशासन वाराणसी शहर को जाम से मुक्त रखने का भरसक प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी ओर यह टोटो वाले शहर को जाम के झाम में झोंकने में तनिक भी संकोच नहीं कर रहे है।
वाराणसी शहर में हर तरफ जाम की स्थिति है कायम, शहर में पैदल चलना हो रहा है मुश्किल मौजूदा हालात बेहाल
