
“कैंसर के आगे हार गया संगीत का सितारा, 45 साल की उम्र में ली अंतिम सांस”
फेमस सिंगर गायत्री हजारिका ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। सिंगर को कैंसर था और वो जिंदगी की जंग हार गईं। म्यूजिक इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आ रही है। असम की मशहूर गायिका गायत्री हजारिका का 16 मई, 2025 को गुवाहाटी के नेमकेयर अस्पताल में निधन हो गया. वह मात्र 44 साल की थीं…