IPL 2026: कौन सा देश का खिलाड़ी नहीं खेल रहा?
भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों की भागीदारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। हाल के दिनों में ऐसी खबरों ने जोर पकड़ा कि मौजूदा हालात के चलते बांग्लादेश के खिलाड़ी IPL में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। खासतौर पर बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस पूरे विवाद के केंद्र में हैं, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा है। अब इस मुद्दे पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए स्थिति साफ की है।

दरअसल, बांग्लादेश में हाल के महीनों में अल्पसंख्यकों के साथ हुई कथित हिंसक घटनाओं और भारत-बांग्लादेश के राजनीतिक संबंधों में आई तल्खी के बाद यह सवाल उठने लगा था कि क्या इसका असर IPL पर भी पड़ेगा। सोशल मीडिया और कुछ राजनीतिक हलकों में यह बहस शुरू हो गई थी कि बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने की अनुमति मिलनी चाहिए या नहीं। इसी बीच KKR द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को साइन किए जाने के बाद यह मुद्दा और ज्यादा गरमा गया।
इस पूरे विवाद पर BCCI सूत्रों ने स्पष्ट किया है कि फिलहाल ऐसी किसी भी तरह की रोक को लेकर भारत सरकार की ओर से कोई आदेश नहीं आया है। न्यूज एजेंसी IANS के हवाले से BCCI के एक सूत्र ने कहा,
“कृपया इस विषय में नहीं पड़ते हैं। यह हमारे हाथ में नहीं है। हमें सरकार से ऐसा कोई आदेश नहीं मिला है, जिसमें बांग्लादेशी खिलाड़ियों को IPL में खेलने से रोकने की बात कही गई हो। अभी इस पर ज्यादा कुछ नहीं कह सकते।”
BCCI के इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि फिलहाल बांग्लादेशी खिलाड़ियों के IPL में खेलने पर कोई आधिकारिक प्रतिबंध नहीं है। हालांकि सूत्रों का यह भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय राजनीति और कूटनीतिक फैसले क्रिकेट बोर्ड के अधिकार क्षेत्र में नहीं आते। अगर भविष्य में सरकार की ओर से कोई निर्देश जारी होता है, तो BCCI को उसी के अनुसार कदम उठाने होंगे।
मुस्तफिजुर रहमान की बात करें तो वे IPL के अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों में गिने जाते हैं। उन्होंने अपने IPL करियर में अब तक 60 मैचों में 65 विकेट झटके हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.13 का रहा है। रहमान ने साल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए IPL में डेब्यू किया था और उसी सीजन उन्होंने अपनी कटर गेंदों से काफी प्रभावित किया था। इसके बाद वे 2018 में मुंबई इंडियंस से जुड़े।
साल 2021 में उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेला और इसके बाद लगातार दो सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रहे। IPL 2024 में मुस्तफिजुर ने चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था। वहीं, पिछले सीजन वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क के चोटिल होने के बाद इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े थे। अब IPL 2026 से पहले KKR ने उन्हें बड़ी रकम में खरीदकर अपनी गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत करने की कोशिश की है।
क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि मुस्तफिजुर रहमान जैसे अनुभवी गेंदबाज का IPL में खेलना टूर्नामेंट की गुणवत्ता के लिए भी अहम है। वहीं दूसरी ओर, राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों के कारण उनके खेलने पर उठ रहे सवालों ने एक नई बहस को जन्म दे दिया है।
फिलहाल BCCI के बयान से यह स्पष्ट है कि IPL 2026 में बांग्लादेशी खिलाड़ियों के खेलने पर कोई औपचारिक रोक नहीं है। हालांकि, आने वाले समय में भारत-बांग्लादेश संबंधों की दिशा और सरकार के फैसले इस पूरे मुद्दे की तस्वीर बदल सकते हैं। IPL फ्रेंचाइजियों और फैंस की नजरें अब सरकार और BCCI के अगले रुख पर टिकी हुई हैं।
Also Read :
टीम इंडिया का रोडमैप तय! इतने मैचों में होगा WC 2026 का फैसला !