मयंक यादव ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आईपीएल 2024 के दौरान रफ्तार के सौदागर बनकर उभरे. उनकी स्पीड का हर कोई कायल हुआ. लगा भारत को तेज गेंदबाजी की ‘बुलेट एक्सप्रेस’ मिल गई है. पर अब सवाल है कि आखिर मयंक यादव कब टीम इंडिया के लिए खेलते दिखेंगे, मयंक ने पिछले आईपीएल 2024 में जैसी गेंदबाजी की थी, उससे उम्मीद जगी थी कि वो भारतीय टीम के लिए लंबी रेस का घोड़ा साबित होंगे. तेज रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले बॉलर्स के इंजर्ड होने की संभावना बनी रहती है. ठीक यही मयंक के साथ हुआ है,
सवाल यह भी है कि क्या मयंक यादव आईपीएल 2025 तक फिट हो पाएंगे? लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के साथ उनकी फिटनेस पर काम कर रही है. कोच जस्टिन लैंगर और मेंटर जहीर खान को भी उन्हें लेकर पॉजिटिव उम्मीद है, लेकिन वे यह भी स्पष्ट कर रहे हैं कि वे उन्हें वापस लाने में जल्दबाजी नहीं करेंगे.