महाकुंभ का शनिवार (15 फरवरी, 2025) को 34वां दिन है ,जहां भक्तों का लगातार जनसैलाब जारी है, तो वहीं लोकसभा स्पीकर ओम बिरला संगम में स्नान करने पहुंचे हैं. परिवार समेत प्रयागराज पहुंचे ओम बिरला ने संगम में डुबकी लगाई. उन्होंने कहा कि महाकुंभ समाज के सभी वर्ग, धर्म का भाव है. इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया। देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। मीडिया से बातचीत में लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है।
आस्था जीवन का सबसे बड़ा सामर्थ्य
लोकसभा अध्यक्ष ने आस्था को जीवन का सबसे बड़ा सामर्थ्य बताते हुए कहा कि यह पर्व राजनीति से परे, सामाजिक और आध्यात्मिक समरसता का अवसर है। उन्होंने कहा कि पूरे भारत से, गांव-गांव और शहर-शहर से लाखों श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। वे इस आयोजन की विशालता और पवित्रता को दर्शाता है।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी लगाई डुबकी
ओम बिरला ही नहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंचे हैं. यहां उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलकर उनका आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि महाकुंभ सनातन धर्म का अद्भुत दृश्य है, जो आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पल हमारे लिए बहुत इमोश्नल करने वाला है और मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे महाकुंभ मैं आकर पवित्र स्नान करने का मौका मिला. पूरे देश दुनिया से लोग यहां पर आ रहे हैं और पवित्र स्नान कर रहे हैं.
