महाकुंभ 2025 में बॉलीवुड के सितारे अक्षय कुमार ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ के 43वें दिन प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अभिनेता अक्षय कुमार और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे सहित कई हस्तियां संगम में स्नान करने 24 फरवरी, सोमवार को सुबह प्रयागराज पहुंचे , सादा कुर्ता पायजामा पहने अक्षय घाट पर पहुंचे और नदी में उतरे, पानी में जाने से पहले उन्होंने हाथ जोड़कर जमीन पर माथा टेका और फिर गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में डुबकी लगाई। नहाने के बाद उन्होंने अपने चाहने वालों से हाथ मिलाया। वैसे तो अब तक कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज महाकुंभ में स्नान करने के लिए आ चुके हैं।
वहीं, दुनिया भर से लोग प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदी के संगम पर पवित्र स्नान करने आ रहे हैं। घाट पर मौजूद भीड़ ने जैसे ही एक्टर को देखा तो सब उनके वीडियोज बनाने लगे। कुछ उनके नजदीक आने की कोशिश भी कर रहे थे। मगर उनकी सिक्योरिटी ने भीड़ को संभाला। वहीं, सोशल मीडिया पर खिलाड़ी को देखकर फैंस भी रिएक्ट करते दिखे । अक्षय से पहले अनुपम खेर, जूही चावला, विक्की कौशल और तमन्ना भाटिया जैसे कलाकार भी महाकुंभ में शामिल हो चुके हैं । अब इस लिस्ट में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का नाम भी जुड़ गया है। स्काईफोर्स एक्टर प्रयागराज पहुंचे हैं और उनका स्नान करते हुए वीडियो भी सामने आया है. अब तक 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। महाशिवरात्रि के बाद मेला खत्म हो जाएगा, जिसके कारण 25 किलोमीटर तक का जाम लग गया है और गाड़ियां रेंग रही हैं।