प्रयागराज पहुंचे सिंगर कैलाश खेर,संगम में लगाई आस्था की डुबकी !

गायक कैलाश खेर ने रविवार सुबह प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई। उनके साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता संबित पात्रा भी पवित्र डुबकी लगाने के लिए शामिल हुए। गायक ने दुनिया के सबसे बड़े पवित्र समारोहों में से एक महाकुंभ को भारत के लिए ‘गर्व का क्षण’ कहा |

पद्मश्री से सम्मानित व प्रख्यात गायक कैलाश खेर ने रविवार को कलाग्राम में अपने सुरों का जादू बिखेरा। साथ ही जैसे कैलाश ने गीतों की शुरुआत की तो दर्शकों ने भी सुर से सुर मिलाना शुरू कर दिया। कैलाश की आवाज का जादू देर रात तक हर किसी के सिर चढ़कर बोलता रहा। सांस्कृतिक महाकुंभ में कैलाशा बैंड की प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल खुशनुमा हो गया। हर गीत पर तालियां बजती रहीं। मां गंगा को प्रणाम करते हुए कैलाश खेर ने शिव तांडव गाया। इसके बाद हेरी सखी मंगल गाओ री, आज मेरे पिया घर आवेंगे…. गाकर दर्शकों को झूमा दिया। इसके बाद प्रसिद्ध गीत तेरे नाम से जी लूं तेरे नाम से मर जाऊं… सुनाकर श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। ऐसा लगा मानो शिवरात्रि से तीन दिन पहले ही लोग भगवान शिव की भक्ति में झूम रहे हैं। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीपिका श्रीवास्तव के भजनों से हुई। वहीं, रामकथा पर आधारित सुनयना और शिवानी के कथक नृत्य ने सभी का मन मोह लिया।