आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह एक ट्रक में सवारियों से भरी एक बस टकराने से हुए भीषण हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. जानकारी के अनुसार ट्रक से टकराने के बाद स्लीपर कोच के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था. बस में यात्री फंस गए, चीख पुकार मचने लगी. ये बस श्रद्धालुओं को लेकर कुंभ से लौट रही थी. पुलिस ने बताया कि हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं. पुलिस के मुताबिक थाना फतेहाबाद इलाके में एक्सप्रेस-वे पर शनिवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे यह हादसा हुआ है.
सभी श्रद्धालुओं कुंभ गए थे. वहां से वाराणसी होते हुए वापसी दिल्ली जा रही थे.
ओवरटेक के चक्कर में बस ट्रक से टकराई
बस और ट्रक की टक्कर इतनी भीषण थी कि, बस के परखच्चे उड़ गए. सुबह के वक्त हुए हादसे के बाद मौके पर चीखपुकार मच गई. भीषण हादसे में बस में सवार यात्री फंस गए जिन्हें बाहर निकाला गया. आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसे के चलते चीखपुकार मच गई. हादसे की ये घटना सुबह 5:40 बजे की बताई जा रही है.
लखनऊ की ओर से आ रही बस संख्या RJ 18 PB 5811 किलोमीटर 27 पर ट्रक से जा टकराई. बस और ट्रक की जोरदार टक्कर की आवाज सुनकर लोग घटना स्थल की ओर भागे, क्षतिग्रस्त बस में से घायलों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया. भीषण सड़क हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई
शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया
फतेहाबाद के एसीपी अमरदीप लाल ने बताया, “सभी शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. एक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है उसकी शिनाख्त की जा रही है. सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है.” मृतकों में से तीन की पहचान राजस्थान निवासी गोविंद (68), रमेश (45), और आगरा निवासी दीपक वर्मा (40) के तौर पर हुई है. हादसे में घायल चार लोगों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि 15 घायल को सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं.