बिहार मे मिली चार आँख वाली मछली ,जाल में फंसी तो चौंक गये लोग !

मोतिहारी के अरुणा नदी सकर माउथ कैटफिश मिलने से मछुआरों में मचा हड़कंप..

बिहार के मोतिहारी में चार आंखों वाली मछली मिली है. जिले के अरुणा नदी में जब स्थानीय युवक मछली मार रहे थे तब यह जाल में फंस गई. विचित्र मिलने से लोगों में हड़कंप गया. इस चार आंखों वाली मछली को देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई.बताया जाता है कि भारत नेपाल सीमा पर स्थित झरौखर थाना क्षेत्र के पीठवा गांव से होकर बहने वाली अरुणा नदी में स्थानीय युवक मछली पकड़ रहे थे. स्थानीय युवकों ने इस दौरान पांच विचित्र मछलियों को पकड़ा है. जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई. स्थानीय युवकों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला से होकर बहने वाली पहाड़ी समेत अन्य नदियों में विचित्र मछलियां मिल रही है.जाल में फंसी इस मछली को एक्सपर्ट ने बताया कि यह अमेरिका की सकर माउथ कैटफिश है. यह अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाती है. इस मछली की बनावट काफी अलग है. इस मछली की चार आंखें हैं. रंग व बनावट भी बाकी मछलियों से अलग है. इसके कई कलर होते हैं.

मांसाहारी होती है कैटफिश: अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाने वाली दुर्लभ प्रजाति की सकर माउथ कैटफिश की चार आंखें होती हैं. साथ ही इसमें एयरोप्लेन के आकार के पंख दिखाई पड़ते हैं. आमतौर पर मछलियों का आकार ऐसा नहीं होता हैं. नूतन कुमारी ने बताया कि यह मछली पूरी तरह से मांसाहारी होती है. गंगा नदी में इस मांसाहारी मछली के पहुंचने से दूसरे जीव-जंतुओं के लिए खतरा पैदा हो जाएगी, क्योंकि यह मांसाहारी मछली दूसरे जीव-जंतुओं को खाकर ही यह जीवित रहती है.

सकर माउथ कैटफिश

पहले भी बिहार के नदी में मिल चुकी है ये मछली: बता दें कि इस प्रकार की मछली अभी हाल ही के दिनों में बगहा और कहलगांव में मिली थी जो काफी चर्चा का विषय बना हुआ था. यह मछली पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई थी. इस विचित्र मछली के चार आंख और एरोप्लेन जैसे पंख हैं

Also Read : हम बड़े ही अच्छे लगते हैं’, राम कपूर के ट्रांसफॉर्मेशन पर एकता कपूर ने ली चुटकी