1 अप्रैल से होगी highway यात्रा महंगी !

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने प्रति ट्रिप पांच से दस रुपये तक टोल शुल्क बढ़ाया है। टोल शुल्क की नई दरें 31 मार्च की मध्य रात्रि (एक अप्रैल) से लागू होंगी।

नया वित्त वर्ष शुरू हो गया है और नए वित्त वर्ष के शुरू होते ही आम लोगों की जेब पर जोर का झटका लगा है. राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण यानी NHAI ने टोल दरों में बदलाव करने का ऐलान किया है. NHAI की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, देश के लगभग सभी नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस-वे पर एक अप्रैल से ज्यादा टोल टैक्स लगेगा. NHAI ने देर रात इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके बाद आम लोगों के लिए नेशनल हाईवे और एक्सप्रेस वे पर चलना महंगा हो जाएगा. एक अप्रैल से टोल प्लाजा पर ज्यादा टैक्स लगाने का फैसला लिया गया है |

1 अप्रैल से होगी highway यात्रा महंगी !
1 अप्रैल से होगी highway यात्रा महंगी !

सरकार द्वारा जारी नया टोल रेट

बहराइच-कैसरगंज टोल प्लाजा के रेट वाहन पहले की दर बढ़ी दरकार-जीप 40- 60,हल्के मालवाहन 65- 100,बस-ट्रक 140- 210थ्री एक्सल(कामर्शियल वाहन) 150- 230 ओवरसाइज वाहन- 265-400 हैवी कामर्शियल वाहन 220- 330बहराइच- नानपारा- टोल प्लाजा के रेट वाहन पहले की दर बढ़ी दरकार-जीप 45- 70 हल्के मालवाहक 75- 115 बस-ट्रक 160- 240 थ्री एक्सल(कामर्शियल वाहन) 175- 260 ओवरसाइज वाहन- 305-460 हैवी कॉमर्शियल वाहन 250- 375बहराइच-गोंडा हाईवे का दुलारपुर टोल प्लाजा वाहन पहले की दर बढ़ी दर कार-जीप 50- 80 हल्के मालवाहक 85- 125 बस-ट्रक 175- 265थ्री एक्सल (काॅमर्शियल वाहन) 190- 290 ओवरसाइज वाहन- 335-505 हैवी कामर्शियल वाहन 275- 415 दर निर्धारित की गई है.

लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे के लिए बढ़ेंगे 20 से 25 रुपए

लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे के लिए बढ़ेंगे 20 से 25 रुपए
लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे के लिए बढ़ेंगे 20 से 25 रुपए

NHAI ने विभिन्न टोल प्लाजा के लिए नई टोल रेट की डिटेल्स देते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें बताया गया है, कि लखनऊ से गुजरने वाले हाईवे जैसे लखनऊ-कानपुर, अयोध्या, रायबरेली और बाराबंकी पर, कारों जैसे हल्के वाहनों को प्रति ट्रिप 5 से 10 रुपए की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा, जबकि भारी वाहनों को 20 से 25 रुपए की बढ़ोतरी का सामना करना पड़ेगा।

20 रुपये से 150 तक होगा टोल महंगा !

इनमें 20 से लेकर करीब 150 रुपये से भी ज्यादा तक टोल महंगा हुआ है. इन तीनों टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 60 हजार से भी अधिक वाहन गुजरते हैं. लोग पहले से ही महंगे डीजल-पेट्रोल की मार से परेशान हैं. अब ऐसे में टोल महंगा होने से वाहन स्वामियों को और भी खर्च उठाना पड़ेगा. इसका असर बाजार पर भी पड़ सकता है.  बस से लेकर निजी वाहनों का किराया व माल भाड़ा भी बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है. शासन की ओर से टोल टैक्स में बढ़ोतरी करते हुए नई दरें जारी कर दी गयी हैं.  लखनऊ मार्ग पर कैसरगंज, नेपाल के रास्ते में नानपारा व गोंडा मार्ग पर दुलारपुर टोल प्लाजा बना है. यहां पर वाहनों के टोल के दाम अलग-अलग है जो अब पहले से भी महंगा हो गया है

20 रुपये से 150 तक होगा टोल महंगा !
20 रुपये से 150 तक होगा टोल महंगा !

 परियोजना निदेशक सौरभ चौरसिया ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के पहले दिन से वाहनों को ज्यादा टोल चुकाना पड़ेगा।

कानपुर रोड का नवाबगंज टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार      95    100
बस, ट्रक    320    330
छोटे कमर्शियल    155     160

बहराइच का आनी टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार    45    45
बस, ट्रक    150    155
छोटे कमर्शियल    70    75

बाराबंकी हाईवे का अहमदपुर पुर टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार    115    120
बस, ट्रक    395    405
छोटे कमर्शियल    185    195

अयोध्या हाईवे का रौनाही टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार    120      125
बस, ट्रक    415    430
छोटे कमर्शियल    195    205

रायबरेली का दखिना शेखपुर टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार      115    120
बस, ट्रक    385    400
छोटे कमर्शियल    185    190

बाराबंकी हाइवे का शाहबपुर टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार      40    40
बस, ट्रक    135    140
छोटे कमर्शियल    65    65

बाराबंकी का बारा टोल प्लाजा
वाहन श्रेणी     वर्तमान    प्रस्तावित
कार      105      110
बस, ट्रक    350    365
छोटे कमर्शियल    170    175

सुल्तानपुर का असरोगा टोल प्लाजा
कार      110      115
बस, ट्रक     370    385
छोटे कामर्शियल    175    185

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे
170 रुपये देने होंगे कार और जीप के दिल्ली से मेरठ तक के लिए।
275 रुपये टोल शुल्क हो गया है कि हल्के वाणिज्यिक वाहनों का।
580 रुपये चुकाने होंगे बस और ट्रक को, पहले 560 रुपये था टोल।
115 रुपये लगेंगे इंदिरापुरम से मेरठ के कार और जीप से जाने पर।
175 रुपये देनें होंगे इंदिरापुरम से मेरठ कार ओर से जीप से दोनों ओर के।

Also Read :

चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन आज मां चंद्रघंटा की पूजा !