नोएडा। जनपद गौतमबुद्व नगर में प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। कई थाने को नए प्रभारी मिले हैं।
नोएडा पुलिस विभाग में तबादला एक्सप्रेस चली है। प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। जिससे कई थाने को नए प्रभारी मिले हैं।

जारी आदेश के अनुसार, फेज वन थाना प्रभारी अमित कुमार भड़ाना को बादलपुर थाने में ट्रांसफर किया गया है। अमित मान को फेज वन थाने की कमान मिली है, जो अभी तक पुलिस लाइन में थे। कासना थाना प्रभारी विनोद कुमार को बीटा टू थाने में भेजा गया है। इनकी जगह धर्मेंद्र कुमार शुक्ला को कासना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक धर्मेंद्र कुमार मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक थे। वहीं, विद्युत गोयल को पुलिस लाइन से क्राइम ब्रांच में भेजकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है. बादलपुर के थाना प्रभारी अमरीश सिंह को आईटी सेल सेंट्रल नोएडा भेजा गया है। राकेश गौतम, विजय कुमार गौतम और हरेलाल मिश्रा को पुलिस लाइन से आईटी सेल सेंट्रल नोएडा और थाना सेक्टर-142 भेजा गया है। अनुमान है कि आने वाले दिनों में कई अन्य थाने के प्रभारियों के बदलने की अटकलें हैं।

बीते दिनों भी हुए थे नोएडा पुलिस में ट्रांसफर
ज्वाइंट सीपी कानून व्यवस्था (Joint CP Law & Order) लव कुमार ने बताया कि कोविड-19 प्रोटोकॉल और कानून व्यवस्था के साथ ही जनहित को ध्यान में रखते हुए सभी स्थानांतरण बोर्ड द्वारा किए गए हैं. गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी में बेहतर कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से और भी ट्रांसफर किए जा सकते हैं. बीते दिनों 15 उप निरीक्षक और 16 कांस्टेबल का ट्रांसफर किया गया था.
Also Read :
वक्फ के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे इमरान प्रतापगड़ी !