रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक बयान के अनुसार, रिलायंस और ब्लास्ट भारत में गेमिंग मार्केट में लीडिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) डेवलप करने के लिए पार्टनरशिप करेंगे।
भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस अब जल्द ही वीडियो गेम्स की दुनिया में भी एंट्री मारने वाली है। रिलायंस की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी कंपनी राइज वर्ल्डवाइड ने भारत में ई-स्पोर्ट्स बिजनेस के लिए एक जॉइंट वेंचर बनाएगा। इसके लिए राइज वर्ल्डवाइड ने ब्लास्ट ई-स्पोर्ट्स के साथ रणनीतिक साझेदारी की है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के एक बयान के अनुसार, रिलायंस और ब्लास्ट भारत में गेमिंग मार्केट में लीडिंग इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) डेवलप करने के लिए पार्टनरशिप करेंगे। प्रशंसकों, खिलाड़ियों और ब्रांडों के लिए भारतीय बाजार में ब्लास्ट की ग्लोबल आईपी पेश करेंगे।

दुनिया के 18 प्रतिशत गेमर्स भारत में
रिलायंस ने अपने बयान में कहा, ”भारत सबसे तेजी से बढ़ता हुआ गेमिंग मार्केट है, जिसमें ~600 मिलियन से ज्यादा (ग्लोबल लेवल पर कुल गेमर्स का 18%) गेमर्स का जबरदस्त बेस है। भारत के गेमिंग मार्केट के ~19% CAGR से बढ़कर 2029 तक 9.2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है, जो 2024 में 3.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर है। भारत सरकार ने ई-स्पोर्ट्स को “मल्टी-स्पोर्ट्स इवेंट” कैटेगरी का हिस्सा घोषित करके देश में आधिकारिक रूप से इसे मान्यता दे दी है।”
मुकेश अंबानी को गेमिंग इंडस्ट्री से बड़ी उम्मीद, नडेला से किया था जिक्रः बता दें कि इसी साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला से मुलाकात में मुकेश अंबानी ने कहा था कि भारत में गेमिंग इंडस्ट्री में काफी संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा था कि गेमिंग इंडस्ट्री की ग्रोथ म्यूजिक, मूवी, टीवी शो की कुल ग्रोथ से भी ज्यादा हो सकती है। दरअसल मुकेश अंबानी का मानना है कि देश में ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी बढ़ने से अब गेमिंग इंडस्ट्री विस्तार ले सकती है। कुल 38 करोड़ ग्राहकों को जोड़ने वाले रिलायंस जियो के लिए अब pubg के जरिए गेमिंग इंडस्ट्री में उतरने का शानदार मौका हो सकता है।
Also Read :