सफल महाकुंभ आयोजन के बाद मेला अधिकारी विजय किरन आनंद का हुआ प्रमोशन !

यूपी सरकार ने आईएएस विजय किरन आनंद को इन्वेस्ट यूपी का सीईओ नियुक्त किया है। भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण आईएएस अभिषेक प्रकाश को इस पद से हटा दिया गया था।

लखनऊः प्रदेश सरकार ने महाकुंभ मेला के सफल आयोजन में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले कुंभ मेला अधिकारी विजय किरन आनन्द को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग का सचिव और इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बना दिया है।

विजय किरन वर्ष 2009 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। उनके पास कुंभ मेला अधिकारी प्रयागराज का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा। सचिव नगर विकास व स्थानीय निकाय निदेशक अनुज कुमार झा को नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

सफल महाकुंभ आयोजन के बाद मेला अधिकारी विजय किरन आनंद का हुआ प्रमोशन !
सफल महाकुंभ आयोजन के बाद मेला अधिकारी विजय किरन आनंद का हुआ प्रमोशन !

डा. अनिल कुमार के 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त चल रहा था। टेंडर विवाद में फंसे पंचायती राज विभाग के अपर निदेशक राज कुमार-1 को प्रतीक्षारत कर दिया है। राज कुमार के पास स्वच्छ भारत मिशन का कार्यभार भी था। आरोप है कि एक फर्म को टेंडर देने के लिए उन्होंने उसकी शर्तों को नजरअंदाज किया था। स्वच्छ भारत मिशन का टेंडर होने के बावजूद जमानत का डिमांड ड्राफ्ट उत्तर प्रदेश सैनिटेशन मिशन के पक्ष में जमा करने का आदेश दिया था। उन पर छह साल से एक ही पद पर जमे रहकर अधिकारों का दुरुपयोग करने के भी आरोप लगे थे।

वहीं, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड, लखनऊ में संयुक्त प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात आइएएस अधिकारी नवनीत सेहरा को अपर आबकारी आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। आइएएस अभिषेक प्रकाश को भ्रष्टाचार के मामले में निलंबित किए जाने के बाद सरकार ने एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार को इन्वेस्ट यूपी के सीईओ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को इन्वेस्ट यूपी के कार्यों की समीक्षा की थी और भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए थे। उसके बाद विजय किरन को इन्वेस्ट यूपी का सीईओ बनाया गया है।

महाकुंभ DM रहे विजय किरण आनंद

सीएम योगी का IAS विजय किरण आनंद पर भरोसा इतना है कि पहले उन्हें 2019 में अर्ध कुंभ की जिम्मेदारी दी थी. उन्हें अर्ध कुंभ मेले का DM बनाया था. अर्ध कुंभ विजय किरण आनंद के नेतृत्व में शानदार तरीके से संपन्न हुआ था. वहीं 2025 में लगे महाकुंभ की जिम्मेदारी भी विजय किरण आनंद को दी. अगर मौनी अमावस्या की घटना को छोड़ दें तो ये महाकुंभ भी विजय किरण आनंद ने अपनी नेतृत्व क्षमता से संपन्न कराया.

अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार हटाए गए
अपर निदेशक पंचायती राज राजकुमार को पद से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है। राज कुमार पिछले 11 साल से विभाग में जमे थे। उन पर डिजिटल लाइब्रेरी समेत योजना के कई टेंडरों में अनियमितता का आरोप था। इस संबंध में उनकी तमाम शिकायतें थीं। जिसे संज्ञान में लेने के बाद पद से हटा दिया गया।

Also Read ;

राज्य कर्मियों पर सीएम योगी मेहरबान,महंगाई भत्ता बढ़ाकर क‍िया 55 प्रतिशत !