“गुजरात की धमाकेदार जीत, प्लेऑफ करीब; हैदराबाद की हार से टूटा सफर”

गुजरात टाइटंस की इस सीजन में ये 7वी जीत है और टीम प्लेऑफ के बेहद करीब पहुंच गई है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद अब प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो गई है.

गुजरात टाइटंस के खिलाफ मिली हार के बाद सनराइझर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग समाप्त हो गई हैं, लेकिन वह अभी भी अगर-मगर के फेर में फंसी हुई है। यानी सनराइजर्स के लिए आगे की राह भले ही मुश्किल हो गई है, लेकिन प्लेऑफ का रास्ता पूरी तरह बंद नहीं हुआ है। गुजरात ने शुक्रवार को अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में सनराइर्ज को 38 रनों से हराया था। 

गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (जीटी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 38 रनों से हराया। गुजरात की तरफ से शुभमन गिल ने सर्वाधिक 76 (38) रनों की कप्तानी पारी खेली। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने हैदराबाद को 225 रन का बड़ा टारगेट दिया था। इसके जवाब में 20 ओवर में हैदराबाद 6 विकेट पर 186 रन ही बना पाई। इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस और भी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। उनके 10 मैच में 14 अंक हो गए हैं।

"गुजरात की धमाकेदार जीत, प्लेऑफ करीब; हैदराबाद की हार से टूटा सफर"
“गुजरात की धमाकेदार जीत, प्लेऑफ करीब; हैदराबाद की हार से टूटा सफर”

गुजरात-हैदराबाद के मैच में बना खास रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए इस मैच में एक खास रिकॉर्ड बना है। दरअसल, मैच की एक पारी में आईपीएल में सबसे कम डॉट बॉल खेले जानें का रिकॉर्ड बना है। जीटी और एसआरएच के मैच की एक पारी में आईपीएल में संयुक्त रूप से सबसे कम 22 डॉट बॉल खेली गई। ऐसा गुजरात की पारी में हुआ था। इससे पहले आईपीएल 2024 में हैदराबाद और मुंबई के मैच में भी एक पारी के दौरान सिर्फ 22 बॉल ही डॉट खेली गई थी।

शुभमन-बटलर की विस्फोटक पारियां

शुभमन-बटलर की विस्फोटक पारियां
शुभमन-बटलर की विस्फोटक पारियां

पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात टाइटंस के लिए एक बार फिर शुभमन गिल (76) और साई सुदर्शन (48) ने विस्फोटक शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पावरप्ले में ही 82 रन की धुआंधार साझेदारी कर डाली. इस दौरान सुदर्शन ने मोहम्मद शमी के एक ओवर में ही 5 चौके जमा दिए. हालांकि वो अर्धशतक नहीं जमा सके लेकिन गिल ने जरूर ये काम किया और 25 गेंदों में लगातार तीसरा अर्धशतक जमा दिया. मगर गिल लगातार तीसरे मैच में शतक के करीब आकर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद जॉस बटलर (64) ने मोर्चा संभाला और इस सीजन में एक और फिफ्टी जमा दी. इन पारियों के दम पर गुजरात ने 224 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल

गुजरात टाइटंस की तरफ से साईं सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। सुदर्शन ने 48 रन (23 गेंद) और गिल ने 76 रन (38 गेंद) बनाए। गिल ने अपनी पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े। वहीं तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे जोस बटलर ने तेज-तर्रार 67 रन (37 गेंद) बनाए। चौथे नंबर पर वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन (16 गेंद) और शाहरुख खान ने 6 रन बनाए। गुजरात ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 224 रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से सर्वाधिक तीन विकेट जयदेव उनादकट ने चटकाए। उनके अलावा कप्तान पैट कमिंस और जीशान अंसारी को एक-एक सफलता मिली।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने पारी की शुरुआत की। टीम को पहला झटका 4.3 ओवर में ट्रेविस हेड के 20 (16 गेंद) के रूप में लगा। अभिषेक शर्मा ने अपनी 74 रनों (41 गेंद) की पारी में चार चौके और छह गगनचुंबी छक्के जड़े। इनके अलावा तीसरे नंबर पर आए विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 13 (17 गेंद), चौथे नंबर पर उतरे विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 23 (18 गेंद) और पांचवें नंबर पर अनिकेत वर्मा ने 3 कुछ खास नहीं कर पाए।

किस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है सनराइजर्स?

किस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है सनराइजर्स?
किस तरह प्लेऑफ में पहुंच सकती है सनराइजर्स?


सनराइजर्स को अगर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहना है तो उसे अपने सभी चार मुकाबले जीतने होंगे। हालांकि, सिर्फ इतना करना ही पर्याप्त नहीं होगा क्योंकि सनराइजर्स को दूसरी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा। सनराइजर्स को अपने शेष सभी मैच में बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी जिससे उसका नेट रन रेट बेहतर हो सके। अगर टीम ऐसा करने में सफल रही तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। पिछले सीजन आरसीबी भी 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी। फिलहाल मुंबई, गुजरात और आरसीबी के 14-14 अंक है और पंजाब किंग्स 13 अंक लेकर चौथे स्थान पर है। 

Also Read :

“मुंबई की रॉयल धमाकेदार जीत, राजस्थान को रौंदकर जड़ा विजयी छक्का!”