भारत में अब पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के एक्स अकाउंट्स पर रोक लगा दी गई है। इससे पहले भी भारत ने कई अकाउंट्स के खिलाफ एक्शन लिया है।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत, पाकिस्तान के नेताओं, पत्रकारों और यूट्यूबर्स के प्रोपेगेंडा को बिल्कुल बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। भारत सरकार ने 16 यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक करने के बाद अब भारत ने एक और सख्त कार्रवाई की है। भारत ने पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है। दोनों पाकिस्तानी राजनेताओं के एक्स अकाउंट को भारत में बंद कर दिया गया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कई पाकिस्तानी नेताओं, अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक कर दिए हैं, जिनमें हानिया आमिर, माहिरा खान और अली जफर शामिल हैं।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान लगातार भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा युद्ध और गलत सूचनाएं फैला रहा है। इसके अलावा पाकिस्तान के नेता हिंदुओं के खिलाफ भी जहर उगलते रहते हैं। वो भारत में हिंदू और मुसलमानों के खिलाफ नफरत फैलाने की कोसिश कर रहे हैं। शुक्रवार को भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ का यूट्यूब चैनल भी भारत में ब्लॉक कर दिया था।

भुट्टो का विवादित बयान

वहीं बिलावल भुट्टो की बात करें तो इन्होंने भी भारत के खिलाफ कई बयान दिए थे। बिलावल भुट्टो ने को भारत धमकी देते हुए कहा था कि अगर पानी रोका गया तो नदियों में खून बहेगा। एक रैली को संबोधित करते हुए भुट्टो ने कहा था, ‘‘सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी, या तो हमारा पानी इसमें बहेगा या उनका खून।’’ भुट्टो ने कहा, ‘‘मोहनजोदड़ो सभ्यता लरकाना में है। हम इसके सच्चे संरक्षक हैं और हम इसकी रक्षा करेंगे।’’ बिलावल ने कहा था कि पीएम मोदी, सिंध और सिंधु के लोगों के बीच सदियों पुराने रिश्ते को नहीं तोड़ सकते।
एक दिन पहले ही किया था मंत्री ने बड़ा दावा
पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री अताउल्लाह तरार के ‘एक्स’ अकाउंट पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इससे एक दिन पहले ही उन्होंने दावा किया था कि इस्लामाबाद के पास विश्वसनीय खुफिया जानकारी है, जिससे पता चलता है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद नई दिल्ली 24 से 36 घंटे के भीतर पड़ोसी देश पर सैन्य हमला कर सकता है.
पाकिस्तानी नेताओं के खिलाफ भारत का एक्शन
पाकिस्तान के पत्रकार, जिनमें नजम सेठी और हामिद मीर भी शामिल हैं, वो भारत के खिलाफ झूठी अफवाहें फैला रहे हैं। नजम सेठी लगातार पहलगाम आतंकी हमले को फॉल्स फ्लैग ऑपरेशन कहकर प्रचारित कर रहे हैं। जिसका मतलब है कि भारत ने पहलगाम आतंकी हमला खुद करवाया है।
नजम सेठी लगातार अपने यूट्यूब चैनल्स और टीवी चैनलों पर भारत के खिलाफ नफरत फैला रहे हैं और झूठी बातें फैला रहे हैं। पाकिस्तान के टीवी चैनलों पर भारतीय सेना और हिंदुओं के खिलाफ लगातार जहर उगला जा रहा है। भारतीय सेना के बारे में झुठी रिपोर्ट्स प्रकाशित की जा रही हैं। पाकिस्तान ने दावा किया है कि भारत की ओर से हमला निश्चित है। इसके अलावा पाकिस्तान ने पहलगाम हमले की “स्वतंत्र” जांच की मांग की है।
22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर कार्रवाई
यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के मद्देनजर की गई। हमले में प्रतिबंधित पाकिस्तानी आतंकी समूह लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) की शाखा ‘द रेजिस्टेंस फोर्स’ (टीआरएफ) के आतंकवादियों ने निर्दोष नागरिकों पर गोलीबारी की और 26 की निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद कई पाकिस्तानी राजनेताओं के ‘एक्स’ अकाउंट प्रतिबंधित किए गए। इसके अलावा भारत ने हनिया आमिर और माहिरा खान सहित कई पाकिस्तानी अभिनेताओं के इंस्टाग्राम अकाउंट भी ब्लॉक कर दिए।
Also Read :
“हिंदुस्तान की सैन्य ताकत पर भारी निवेश, पाकिस्तान से 9 गुना ज्यादा खर्च” !