आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

IPL 2025 यानी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का एक बार फिर आगाज होने जा रहा है। 9 मई को आईपीएल 2025 को बीच में ही रोकना पड़ा था, वहीं अब 17 मई से ये सीजन फिर से शुरु होने जा रहा है। दुनिया के सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का कारवां अब अपने फाइनल की ओर भी तेजी से बढ़ रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) खेला जाएगा। वहीं आईपीएल 2025 का 59वां मुकाबला पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगा। यह मुकाबला 18 मई को शाम 3.30 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। ये राजस्थान का होम ग्राउंड है।
दोनों टीमें इस सीजन दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछले मैच में राजस्थान ने पंजाब को 50 रन से हराया था। पंजाब किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें से उन्हें 7 में जीत मिली है और वो पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर हैं। टीम को प्लेऑफ में जगह कन्फर्म करने के लिए 3 में से 2 मैच जीतने होंगे। वहीं, राजस्थान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। उन्होंने इस सीजन अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 3 में उन्होंने जीत दर्ज की है और वो 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नौंवें पायदान पर हैं।
वहीं, दिन के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा। मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा।
सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

जयपुर की पिच पहले धीमी गेंदों या स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस सीजन में ऐसे मौके आए हैं जब विकेट बल्लेबाजों के लिए काफी अच्छा रहा है। चूंकि यह दोपहर का मैच है, इसलिए विकेट दोपहर में थोड़ा धीमा रहेगा और शाम होते-होते बेहतर होता जाएगा और रोशनी में गेंद के अच्छी तरह से स्किड करने की उम्मीद है। बल्लेबाजों को इस पिच पर अच्छी मदद मिल सकती है। लेकिन, इसका मतलब यह नहीं कि यहां स्पिनर्स को मदद नहीं मिलेगी। मिडल ओवर्स में स्पिनर्स यहां बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।
राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजबा किंग्स संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान- यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, रियान पराग (कप्तान), कुणाल सिंह राठौड़, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, क्वेना मफाका, महेश थीक्षाना, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल।
पंजाब: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, मिचेल ओवेन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, काइल जैमीसन, जेवियर बार्टलेट, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
Also Read :
“RCB vs KKR: बारिश बनी विलेन! मैच रद्द हुआ तो किसका टूटेगा प्लेऑफ सपना?”