ज्योति मल्होत्रा को भारत की जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. उन पर नॉर्थ इंडिया में पाकिस्तान से जुड़े जासूसी नेटवर्क से जुड़े रहने का आरोप है.
हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ज्योति हिसार की न्यू अग्रसेन कॉलोनी की निवासी है। उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी सामान्य है। उसके पिता एक कारपेंटर हैं और उनकी आमदनी बहुत अधिक नहीं है।
घर का खर्च ज्यादातर उसके चाचा की पेंशन से चलता है। ज्योति पहले दिल्ली में एक निजी कंपनी में काम करती थी और लगभग 20 हजार रुपये महीने की नौकरी करती थी। लेकिन लॉकडाउन के दौरान उसकी नौकरी छूट गई, जिसके बाद वह हिसार लौट आई। वहां से उसने यूट्यूब पर ट्रेवल वीडियो बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे उसका चैनल लोकप्रिय होने लगा और वह एक लग्जरी लाइफस्टाइल जीने लगी।
कौन हैं ज्योति मल्होत्रा?

ज्योति मल्होत्रा हरियाणा की रहने वाली एक यूट्यूबर हैं जिसके चैनल का नाम ‘ट्रैवल विथ जो’ है. इस चैनल पर उनके 37.7 लाख सब्सक्राइबर्स हैं. इंस्टाग्राम पर भी वे काफी पॉपुलर हैं. इंस्टाग्राम पर ज्योति के 132 हजार फॉलोवर्स हैं. उनका सोशल मीडिया हैंडल देखकर लगता है कि वे घूमने-फिरने की शौकीन हैं और देश-विदेश में ट्रैवल करती रहती हैं.
दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं ज्योति मल्होत्रा

लाइव मिंट के मुताबिक ज्योति मल्होत्रा दो बार पाकिस्तान जा चुकी हैं. उन्होंने कमीशन एजेंटों के जरिए वीजा हासिल किया था और इसके जरिए ही 2023 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान उसने नई दिल्ली में पाकिस्तान हाई कमीशन एक स्टाफ एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से दोस्ती की. ऐसे में हो सकता है कि दानिश ने ज्योति को कई पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों (पीआईओ) से मिलवाया हो.
कई चौंकाने वाले खुलासे हुए

ज्योति को लेकर अब कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। बताया जा रहा है कि वो भारत में एक आम लड़की की तरह लाइफ बिताती थी। पाकिस्तान पहुंचते ही वो वीवीआईपी लीफ जीती थी। उसे वहां पर वीआईपी ट्रीटमेंट मिलता था। उसकी पाक एंबेसी का अधिकारी दानिश मदद करता था। पाकिस्तान में उसका जहां जाने जहां जाने का मन होता था, वहां चली जाती थी। बाकायदा उसे पाकिस्तानी पुलिस की सिक्योरिटी भी मिलती थी। वो पाकिस्तान में हाईप्रोफाइल पार्टियों में शामिल होती थी।
पड़ोसियों के अनुसार, ज्योति आस-पास के लोगों से ज्यादा मेल-जोल नहीं रखती थी। बताया जा रहा है कि उसने पाकिस्तान यात्रा के लिए ट्रेवल यूट्यूब चैनल के बहाने वीजा लिया था। पाकिस्तान एंबेसी में उसकी मुलाकात दानिश नाम के व्यक्ति से हुई, जिसके बाद वह संदिग्ध गतिविधियों में शामिल पाई गई। इस पूरे मामले की जांच एजेंसियां कर रही हैं और फिलहाल ज्योति हिरासत में है।
कश्मीर भी गई थीं यूट्यूबर

यूट्यबर को लेकर खुलासा हुआ है कि वो हरियाणा और पंजाब में एक्टिव एक बड़े जासूसी नेटवर्क का हिस्सा थीं. यूट्यूब चैनल ट्रैवल विद जो के जरिए उन्होंने पाकिस्तान की पॉजिटिव इमेज दिखाने की कोशिश की. ज्योति पिछले साल कश्मीर भी गई थीं जिसकी तस्वीरें और वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं. इनमें वे डल झील में शिकारे की सवारी एंजॉय करती दिखाई दीं. इसके अलावा उन्होंने श्रीनगर से बनिहाल तक ट्रेन की सवारी भी की थी.
Also Read :
“सीमा पार प्रहार की गूंज: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कबूला भारत ने नूर खान एयरबेस उड़ाया”