जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित: टॉपर्स की लिस्ट ने बिखेरा मेधा का चमकता सितारा !

 JEE Advanced 2025 के नतीजों में कोटा के छात्रों ने फिर से परचम लहराया. 

जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. परिणाम के साथ ही ऑल इंडिया रैंक, कटऑफ और टाॅपर लिस्ट भी जारी की जाएगी. इस बार JEE Advanced 2025 Topper यानि ऑल इंडिया रैंक-1 रजित गुप्ता ने हासिल की है.

JEE Advanced 2025 Topper - ऑल इंडिया रैंक-1 रजित गुप्ता
JEE Advanced 2025 Topper ऑल इंडिया रैंक-1 रजित गुप्ता

कोटा के इंस्टीट्यूट्स का दिखा दबदबा

रजित गुप्ता के अलावा कोटा से ही तैयारी करने वाले सक्षम जिंदल को AIR 2 हासिल हुई है। सक्षम ने जेईई मेन 2025 में भी 100 परसेंटाइल स्कोर किया था और ऑल इंडिया रैंक 10 हासिल की थी। सक्षम मूल रूप से हरियाणा के हिसार निवासी हैं, लेकिन 2 सालों से कोटा में रहकर ही वे तैयारी कर रहे थे। इन दोनों के अलावा कोटा से तैयारी करने वाले कई स्टूडेंट्स ने एग्जाम के लिए क्वालीफाई किया है।

जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित: टॉपर्स की लिस्ट ने बिखेरा मेधा का चमकता सितारा !
जेईई एडवांस रिजल्ट घोषित: टॉपर्स की लिस्ट ने बिखेरा मेधा का चमकता सितारा !

कोटा का जादू क्या है?

आखिर कोटा में ऐसा क्या है जो उसे इतना खास बनाता है? दरअसल, कोटा का कोचिंग सिस्टम बिल्कुल अलग लेवल का है.यहां के इंस्टीट्यूट्स सालों से अपनी पढ़ाई की क्वालिटी को और बेहतर करते आए हैं. इनके पास बेस्ट टीचर्स हैं जो स्टूडेंट्स को JEE का हर टॉपिक आसानी से समझाते हैं.
सख्त रूटीन: रोजाना पढ़ाई, टेस्ट और डाउट सॉल्विंग का शेड्यूल जो स्टूडेंट्स को फोकस्ड रखता है.
कॉम्पिटिटिव माहौल: जहां हर स्टूडेंट एक-दूसरे से प्रेरित होकर और मेहनत करता है.
इन सबके चलते कोटा के स्टूडेंट्स न सिर्फ एग्जाम क्रैक करते हैं, बल्कि टॉप रैंक्स भी हासिल करते हैं

लखनऊ के श्रेयस ने किया यूपी टॉप

लखनऊ के श्रेयस ने किया यूपी टॉप
लखनऊ के श्रेयस ने किया यूपी टॉप

जेईई एडवांस के नतीजे सोमवार को जारी कर दिए गए। लखनऊ के श्रेयस लोहिया को यूपी में पहला स्थान मिला है। उन्होंने देश में 68वीं रैंक हासिल की। श्रेयस के पिता गजेंद्र लोहिया लखनऊ दूरदर्शन में कार्यरत हैं। 

Top 10 जेईई एडवांस के टॉपर्स की लिस्ट

  • रजित गुप्ता
  • सक्षम जिंदल
  • माजिद मुजाहिद हुसैन
  • पार्थ मंदार वर्तक
  • उज्जवल केसरी
  • अक्षत कुमार चौरसिया
  • साहिल मुकेश देव
  • देवेश पंकज भैया
  • अर्णव सिंह
  • वडलामुडी लोकेश

JoSAA काउंसिलिंग 6 चरणों में होगी संपन्न

जोसा काउंसलिंग प्रक्रिया तीन से 28 जुलाई तक छह चरणों में संपन्न होगी। काउंसिलिंग के लिए पंजीकरण और विकल्प 3 जून से 12 जून तक भरे जायेंगे। मॉक सीट आवंटन 1- 9 जून को, मॉक सीट आवंटन 2- 11 जून को होगा। अंतिम विकल्प लॉक करने की लास्ट डेट 12 जून है। राउंड 1 आवंटन 14 जून, राउंड 2 आवंटन 21 जून, राउंड 3 आवंटन 28 जून, राउंड 4 आवंटन 4 जुलाई, राउंड 5 आवंटन 10 जुलाई और अंतिम राउंड यानी कि राउंड 6 (IIT/NIT+ के लिए) 16 जुलाई को होगा।

JEE Advanced 2025: पिछले सालों का रिकॉर्ड

JEE Advanced 2025 में कोटा की सफलता कोई नई बात नहीं है,बल्कि यह पिछले पांच सालों से यहां के बच्‍चे लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.आइए आपको बताते हैं पिछला रिकॉर्ड-

2024: वर्ष 2024 की जेईई एडवांस्‍ड परीक्षा में दिल्ली जोन के वेद लाहोटी ने 360 में से 355 अंक हासिल किए थे.वह कोटा में रहकर तैयारी कर रहे थे. उन्‍होंने JEE Advanced परीक्षा में पहला स्थान हासिल किया था.कोटा के कोचिंग संस्थानों के बच्‍चों ने टॉप 10 और टॉप 100 में कई रैंक हासिल किए. इस परीक्षा में 1,80,200 अभ्यर्थी शामिल हुए थे,जिनमें से 48,248 IIT प्रवेश के लिए क्वालिफाई हुए.
2023:वर्ष 2023 की परीक्षा में कोटा के छात्रों ने टॉप 10 में चार स्थान हासिल किए. राघव गोयल (AIR 4),प्रभव खंडेलवाल (AIR 6),मलय केडिया (AIR 8)और नागिरेड्डी बालाजी (AIR 9) ये वो नाम है जिन्‍होंने 2023 की परीक्षा में कोटा की ताकत दिखाई. टॉप 100 में भी कोटा का दबदबा रहा.2023 में यह परीक्षा IIT गुवाहाटी ने आयोजित की थी.इसी तरह 2022 की जेईई एडवांस्‍ड परीक्षा में भी कोटा की स्‍थिति काफी मजबूत रही. लगभग 1.6 लाख छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए, और कोटा के छात्रों ने टॉप परसेंटाइल में अच्छा प्रदर्शन किया.2021 में भी कोटा के कोचिंग संस्थानोंने टॉप रैंक्स और टॉप 100 में मजबूत उपस्थिति दर्ज की.2020 में टॉप 50 और टॉप 100 में कई छात्र शामिल थे.

कैसे देखें JEE एडवांस्ड 2025 रिजल्ट (JEE Advanced Result 2025)

अगर आपने JEE एडवांस्ड 2025 की परीक्षा दी है तो अपना रिजल्ट देखने के लिए नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं.
  • होमपेज पर “JEE Advanced 2025 Result” वाले लिंक पर क्लिक करें.
  • अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें.
  • स्क्रीन पर आपका स्कोरकार्ड दिखाई देगा.
  • आगे की प्रक्रिया के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें.
  • रिजल्ट में आपको प्राप्त अंक, कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) और कैटेगरी रैंक लिस्ट की जानकारी मिलेगी.

Also Read :

UPSC Prelims 2025 में कौन चमका, कौन चौंका?