उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है। पूरे प्रदेश में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, नदियां उफान पर हैं और बारिश की वजह से जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। 46 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जानें कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश के 46 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जिसमें विशेष तौर पर ऑरेंज और येलो चेतावनियाँ शामिल हैं। इनमें कई जिलों में गरज‑चमक, बिजली गिरने, और झोंकेदार तेज़ हवाओं की संभावना जताई गई है।
मॉनसून की सक्रियता और मौसमी तंत्रों की वजह से बारिश के हालात अगले 48 घंटे के लिए और बिगड़ने की संभावना बनी हुई है ! प्रदेशीय स्तर पर गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव से जनजीवन बाधित हुआ है। यातायात बाधित, बिजली गुल, घरों में पानी भरने जैसी घटनाएँ सामने आई हैं

बाढ़ की चपेट में यूपी के कई जिले
यूपी के 17 जिले बाढ़ की चपेट में हैं, जिसमें प्रयागराज से बलिया तक गंगा के किनारे बसे इलाके ज्यादा प्रभावित हैं। तो वहीं, मिर्जापुर से बलिया तक गंगा उफान पर है। बाढ़ के हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है और लोगों को अलर्ट किया गया है। बाढ़ पीड़ितों को राहत पहुंचाने के लिए सीएम योगी ने 11 मंत्रियों की टीम गठित की है और ये मंत्री अपने-अपने इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं।

वाराणसी में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर
वाराणसी जिले में बाढ़ का संकट गहराता नजर आ रहा है। अस्सी क्षेत्र में घाटों को पार कर अब गंगा सड़कों की तरफ पहुंच चुकी है। लगातार 2- 3 फीट पानी बढ़ता जा रहा है। केंद्रीय जल आयोग के रिपोर्ट के मुताबिक आज सुबह 6 बजे गंगा का जलस्तर 72 मीटर भी पार कर वर्तमान में 72.1 मीटर पहुंचा चुका है ।
कहीं ऑरेंज अलर्ट तो कहीं येलो अलर्ट जारी
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं, संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन व आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
लखनऊ में बंद किए गए स्कूल

लखनऊ के मलिहाबाद में सर्वाधिक 52.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। माैसम विभाग के मुताबिक सोमवार को भी लखनऊ में अच्छी बारिश के आसार हैं। आंचलिक माैसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बूंदाबांदी का यह सिलसिला सोमवार और मंगलवार को भी जारी रह सकता है। लखनऊ में लगातार बारिश के मद्देनजर प्रशासन ने आज 12 वीं क्लास तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
सीतापुर में गिरी कच्ची दीवार, दो किशोरियों की मौत
सीतापुर के सिधौली तहसीन के खैरनदेश नगर में बारिश की वजह से घर की कच्ची दीवार गिर गई, जिसमें दो किशोरियों, चांदनी और शिवानी की मौत हो गई। इस हादसे में उनके नाना घायल हो गए हैं। उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
प्रशासन की तैयारियाँ एवं राहत‑बचाव कार्य
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानसून स्वीकृति और बाढ़ जैसे आपदाओं का सामना करने के लिए उच्च स्तरीय समीक्षा बैठकों की शुरुआत की। 18 जिलों में बाढ़‑सक्रिय स्थिति और 12 मौतों की सूचना मिलने के बाद राहत, बचाव और वैकल्पिक व्यवस्था के निर्देश दिए गए। आपदा नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रखा गया है ।
मुख्य सचिव एस.पी. गोयल ने शासन और जिला अधिकारियों को निर्देश जारी किए कि राहत सामग्री, पानी,नौका, अस्थायी आश्रय‑शिविर की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। आवश्यकतानुसार पशुओं के लिए चारा सुनिश्चित किया जाए और प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए।
Also Read :
बाढ़ राहत को लेकर CM योगी की बड़ी पहल, बनाई ‘टीम-11’ – जानिए कौन-कौन मंत्री हैं शामिल !