राज्य की स्वीकृति मिलते ही अप्रैल से इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है। टू से श्री लेन होने पर जहां इस मार्ग पर अवागमन सुगम होगा वहीं हादसों में भी कमी आएगी।
बता दें, कि उक्त सड़क मार्ग कुंभनगरी हरिद्वार को शाकंभरी सिद्धपीठ से सीधे जोड़ता है। इसके साथ ही यह विकासनगर और सिखों के तीर्थ पोंटा साहिब को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। खैरी स्थित फायरिंग रेंज में जाने के लिए सेना भी इसी मार्ग का इस्तेमाल करती है। बेहट तहसील और घाड़ क्षेत्र की जीवन रेखा माने जाने वाले इस सड़क मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में खनिज वाहन भी गुजरते हैं।
इस अतिव्यस्त मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण आए दिन इस पर हादसे होते रहते हैं। वर्तमान में इसकी चौड़ाई सात मीटर है जिसे बढ़ा कर दस मीटर किया जाएगा। इसके बाद यह सड़क मार्ग थ्री लेन
फतेहपुर-कलसिया सड़क मार्ग।
का हो जाएगा। केंद्रीय मार्ग निधि से इसका निर्माण किया जाएगा। इस बार जिले से इस निधि से केवल इसी मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था जिसकी स्वीकृति 18 फरवरी को केंद्र सरकार ने दे दी है।
इस मार्ग पर स्थित गांव खुजनावर निवासी पूर्व ब्लॉक प्रमुख राव फजलुर्रहमान, आटो एजेंसी
संचालक मुजफ्फराबाद के राव सलमान, शाकंभरी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय राणा, मांडुवाला के प्रधान विजयपाल राणा, भाकियू टिकैत के जिलाध्यक्ष गांव मुस्तापुर निवासी नरेश स्वामी ने इस पर प्रसन्नता जताई है।
इनका कहना है कि इससे हादसों में तो कमी आएगी ही अवागमन भी सुगम होगा।
चालीस करोड़ रुपये की लागत से सड़क का चौड़ीकरण कार्य होगा।
केंद्र सेअनुमोदन का पत्र आ गया है।
उम्मीद है राज्य सरकार से भी एक सप्ताह में स्वीकृति मिल जाएगी।
टेंडर के बाद जल्द से जल्द इस पर कार्य शुरू करा दिया जाएगा।