हरियाणा के रोहतक में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा में महिला कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की हत्या कर दी गई है। हिमानी की लाश सूटकेस में पैक बस स्टैंड के पास मिली है। इस दौरान मृतका के हाथ में मेहंदी लगी हुई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच में बताया है कि हिमानी नरवाल की गला घोंटकर हत्या हुई है। रोहतक के कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा ने हिमानी की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सांपला बस स्टैंड के पास मिली लाश कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाल की ही है। बत्रा ने कहा कि इस हत्याकांड की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन होना चाहिए। SIT ही इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझा सकती है |
कैसे हुआ खुलासा ?
शनिवार सुबह रोज की तरह रोहतक-दिल्ली हाईवे पर चहल-पहल थी। सांपला बस स्टैंड से कुछ ही दूरी पर एक नीले रंग का बड़ा सूटकेस पड़ा हुआ था, जिसे देखकर राहगीरों को शक हुआ। कुछ लोगों ने पास जाकर देखने की कोशिश की, लेकिन असामान्य स्थिति को भांपते हुए तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब सूटकेस खोला, तो वहां मौजूद हर शख्स के होश उड़ गए। सूटकेस में एक युवती का शव था, जिसके गले पर गला घोटने के निशान थे।

भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ हिमानी
रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर शरीर में कितने जगहों पर चोट के निशान हैं। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। मृतका ने हाथों में मेहंदी लगी मिली है और सूट पहना हुआ था।इसके साथ ही एक अन्य काले रंग की चुन्नी भी सूटकेस के अंदर ही मिली है, लेकिन मौके से अभी मोबाइल फोन भी गायब है। इसके बाद महिला कांग्रेस पार्टी की हर गतिविधि में शामिल रहती थी, यहां तक निकाय चुनाव में भी लगी हुई थी।
भूपेंद्र सिंह की प्रतिक्रिया
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट करते हुए लिखा, रोहतक में कांग्रेस की सक्रीय कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की बर्बर हत्या का समाचार बेहद दुःखद और स्तब्ध करने वाला है। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि व परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।