मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को सोमवार को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी. इसके बाद अधिकारियों ने तत्काल विमान को मुंबई वापस लौटने का निर्देश दिया. 320 से अधिक लोगों को लेकर जा रहा यह विमान सुरक्षित रूप से मुम्बई में उतार लिया गया. सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इसकी अनिवार्य जांच की जा रही है. इस दौरान एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मची थी.
क्या कहा एयर इंडिया के अधिकारीः एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “आज 10 मार्च 2025 को मुंबई-न्यूयॉर्क (जेएफके) उड़ान भरने वाली एआई 119 में उड़ान के दौरान एक संभावित सुरक्षा खतरे का पता चला. आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, विमान में सवार सभी लोगों की सुरक्षा के हित में विमान को वापस मुंबई ले जाया गया.”
अब विमान फिर कब उड़ान भरेगाः एयरलाइन के अनुसार, भारतीय समय के अनुसार विमान सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर मुम्बई में सुरक्षित उतरा. विमान की सुरक्षा एजेंसियों द्वारा अनिवार्य जांच की जा रही है. एयर इंडिया अधिकारियों को अपना पूरा सहयोग दे रहे हैं. उड़ान का समय बदल दिया गया है. अब विमान 11 मार्च की सुबह 5 बजे उड़ान भरेगा.
यात्रियों के लिए क्या व्यवस्था की गयीः एयरलाइन ने कहा कि सभी यात्रियों को तब तक होटल में आवास, भोजन और अन्य सहायता की पेशकश की गई है. बोइंग 777-300 ईआर विमान में 19 चालक दल के सदस्यों सहित 322 लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में बम होने की धमकी मिली थी. विमान के एक शौचालय में एक नोट मिला.
न्यूयॉर्क जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी,वापस लौटी मुंबई
