Noida में बेकाबू Thar का आतंक, कई गाड़ियों को मारी टक्कर !

नोएडा के सेक्‍टर 16 मार्केट में एक शख्‍स अपनी थार गाड़ी मनमर्जी तरीके से चलाता नजर आया है। उसने जानबूझकर कई बाइकों में टक्‍कर मार दी और फरार हो गया। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स नाराजगी जता रहे हैं।

नोएडा : दिल्‍ली से सटे नोएडा में एक थार चालक की रैश ड्राइविंग का वीडियो सोशल मीडियो पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में थार का ड्राइवर सेक्टर 16 कार मार्केट से लौटते वक्‍त जानबूझकर कार और बाइक वालों को टक्‍कर मारते दिख रहा है। लोग सामने से थार आता देख इधर-उधर भाग रहे हैं। वाहनों में टक्‍कर मारने के बाद चालक तेजी से वहां से फरार हो जाता है। टक्‍कर लगने की वजह से कुछ लोगों को चोटें भी आई हैं।

नोएडा में थार की वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की नजर इस पर पड़ी है। थाना फेस वन में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है। पुलिस का कहना है कि जल्‍द ही आरोपी चालक और गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जाएगी।

जान बचाने के लिए भागा थार चालक

हमारी टीम ने जब इस वायरल वीडियो की जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये घटना बीते 10 मार्च की है। दिल्ली के आर्य नगर का रहने वाला युवक सेक्टर-16 स्थित कार माकेंट में थार गाड़ी पर स्टिकर लगवाने के लिए आया हुआ था। इस दौरान दुकानदार से उसकी किसी बात पर कहासुनी हुई। दोनों में मारपीट की नौबत भी आ गई। दुकानदार के 10 से 15 कर्मचारी मौके पर इकट्ठे हो गए। भीड़ जमा होते देख और अपनी जान बचाने के लिए युवक अपनी थार लेकर भागा। दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी।

दुकानदार के लड़कों ने पहले थार पर किया पथराव

थार का ड्राइवर रास्ते में आए स्कूटी, गाड़ी और बोर्ड को टक्कर मारता हुआ तेजी से भाग गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। कुछ लोगों का कहना है कि वायरल हो रहा वीडियो एक तरफा है। कार मार्केट में काम कर रहे लड़कों की ओर से थार पर पथराव किया गया। उसका वीडियो सामने नही आया है। गलतियां दोनों तरफ से हुई थी।

ड्राइवर की गिरफ्तारी से पता चलेगी सच्‍चाई:

थाना फेज-1 प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि दुकानदार की तहरीर पर आरोपी थार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना कर दी गई है। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आ पाएगी कि गलती किसकी है। अगर आरोपी के पास कोई साक्ष्य दुकानदार और बेकाबू भीड़ के खिलाफ हुआ तो उनके खिलाफ भी जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।