डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, फार्मास्यूटिकल्स पर भी जल्द लगाया जाएगा टैरिफ !

अमेरिकी राष्ट्रपति ने 2 अप्रैल को जब करीब 90 देशों के खिलाफ टैरिफ का ऐलान किया था, तब भारत की दवा कंपनियां इससे मुक्त रहीं। लेकिन ट्रंप कह रहे हैं कि वो अब दवाइयों के आयात पर भी बड़ी टैरिफ लगाने जा रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2 अप्रैल को करीब 90 देशों पर आयात शुल्क (Tariff) का ऐलान किया था। तब भारत से आयातित सामानों के लिए औसतन 26% की दर से टैरिफ लगाने की घोषणा की गई थी। हालांकि, भारत से अमेरिका पहुंचने वाली दवाइयों को टैरिफ से छूट दी गई थी। लेकिन अब ट्रंप का कहना है कि वो दवाइयों के आयात पर भी बड़ी टैरिफ लगाएंगे। ट्रंप ने मंगलवार को फार्मा टैरिफ लगाने का ऐलान किया और अगले दिन बुधवार को भारतीय दवा कंपनियों के शेयर धड़ाम हो गए। निवेशकों में भगदड़ का माहौल ऐसा रहा कि निफ्टी फार्मा के सभी शयेर लाल निशान में पहुंच गए। कम से कम चार फार्मा कंपनियों के शेयरों के भाव 4% से ज्यादा टूट गए।

डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, फार्मास्यूटिकल्स पर भी जल्द लगाया जाएगा टैरिफ !
डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, फार्मास्यूटिकल्स पर भी जल्द लगाया जाएगा टैरिफ !

चीन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ

मंगलवार की आधी रात से सभी देशों से अमेरिका आने वाले सामानों पर टैरिफ की नई दर लागू हो गई है। इस बीच ट्रंप ने चीन पर 104 फीसदी टैरिफ का एलान किया है। पहले चीन पर अमेरिका ने कुल 54 फीसदी टैरिफ लगाया था। जवाब में चीन ने भी अमेरिकी सामानों पर 34 फीसदी टैरिफ की घोषणा की।

चीन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ
चीन पर लगाया 104 फीसदी टैरिफ

अब दवाइयों पर भी टैरिफ

अब दवाइयों पर भी टैरिफ
अब दवाइयों पर भी टैरिफ

ट्रंप ने मंगलवार को वॉशिंगटन में आयोजित एक रिपब्लिकन कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका जल्द ही दवाओं के आयात पर बड़ी टैरिफ लगाएगा। उन्होंने कहा, ‘हम जल्द ही फार्मास्यूटिकल्स पर एक बड़ी टैरिफ की घोषणा करने जा रहे हैं… एक बार ऐसा हुआ, तो कंपनियां दौड़कर अमेरिका वापस आएंगी क्योंकि हम ही दुनिया का सबसे बड़ा बाजार हैं।’

अभी फार्मा पर कितना टैरिफ है ?

आपको बता दें कि फिलहाल भारत देश अमेरिका से आयात होने वाले फार्मा पर करीब 10 फ़ीसदी का टैरिफ चार्ज वसूलता है जबकि अमेरिका देश भारत से आने वाले फार्मा आयात पर किसी भी प्रकार का टैरिफ नहीं वसूलता है. आने वाले समय में अगर डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ लगाते हैं तो इससे भारतीय फार्मा कंपनियों के बिजनेस पर बड़ा प्रभाव पड़ेगा.

एक्सपर्ट बोले- टैरिफ से अमेरिका को ज्यादा नुकसान

ट्रम्प के इस ऐलान के बाद मार्केट एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि इससे दवाओं की कीमतें बढ़ सकती हैं और सप्लाई चेन पर असर पड़ सकता है। फार्मा कंपनी एली लिली के सीईओ डेविड रिक्स ने बीबीसी से कहा कि टैरिफ से R&D (अनुसंधान और विकास) पर असर पड़ेगा, जिससे नई दवाओं का विकास रुक सकता है।

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका में ज्यादातर सस्ती जेनेरिक दवाएं भारत और चीन से आती हैं। मंहगी दवा मिलने का नुकसान मरीजों को उठाना पड़ेगा जिससे अमेरिका के लोगों की ही मुश्किलें बढ़ेंगी।

अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक अमेरिका में इस्तेमाल होने वाले सभी जेनेरिक दवाओं का लगभग 40% भारत से भेजे जाते हैं। भारत से निर्यात होने वाली दवाओं में एंटीबायोटिक्स, एंटीडिप्रेसेंट्स, और हृदय रोग की दवाएं होती हैं।

भारत जेनेरिक दवाएं सस्ते में बनाता है, जिससे अमेरिकी हेल्थकेयर सिस्टम को हर साल अरबों डॉलर की बचत होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2022 में अमेरिका ने भारत की दवाओं से 219 बिलियन डॉलर बचाए थे।

सबसे ज्यादा दवा अमेरिका को ही भेजता है भारत

भारत, अमेरिका का सबसे बड़ा दवा आपूर्तिकर्ता है। 2024 में भारत की फार्मास्यूटिकल एक्सपोर्ट वैल्यू 12.72 अरब डॉलर रही, जो भारत के कुल औद्योगिक निर्यात में सबसे बड़ा हिस्सा है। भारतीय जेनेरिक दवाएं अमेरिका में हर 10 में से 4 पर्चियों में शामिल होती हैं।

सिर्फ 2022 में भारतीय दवाओं ने अमेरिकी हेल्थ सिस्टम को 219 अरब डॉलर की बचत कराई थी। पिछले 10 सालों में यह आंकड़ा 1.3 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंच चुका है। ऐसे में टैरिफ लगाने का असर सिर्फ भारतीय कंपनियों पर ही नहीं, बल्कि अमेरिकी उपभोक्ताओं पर भी पड़ सकता है।

भारत के लिए दोहरा संकट

हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 26% का रेसिप्रोकल टैरिफ भी लगाया है, यह कहते हुए कि भारत अमेरिकी प्रोडक्ट्स पर हाई इंपोर्ट ड्यूटी लगाता है। ऐसे में फार्मा सेक्टर पर नया टैक्स भारत-अमेरिका ट्रेड रिलेशन को और तनावपूर्ण बना सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि इससे भारतीय कंपनियों की अमेरिकी बाजार में मूल्य प्रतियोगिता की क्षमता घटेगी और उत्पादन लागत बढ़ेगी, जिससे अमेरिका में उनकी पकड़ कमजोर हो सकती है।

भारत के लिए दोहरा संकट
भारत के लिए दोहरा संकट

Also Read :

पंजाब किंग के स्टार प्रियांश आर्य ने रचा इतिहास, 39 गेंदों में ठोका शतक !