वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। पीएम राजातालाब के मेंहदीगंज में जनसभा को संबोधित करेंगे। SPG के IG ने मंच और पंडाल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था परखी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों संग चर्चा की। वहीं सुरक्षाबलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।
एसपीजी के आईजी ने निर्माणाधीन मंच और हेलीकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाए जा रहे तीन हेलीपैड की जांच की। जनसभा स्थल पर बन रहे 64 फुट लंबे और 32 फुट चौड़े मंच का अवलोकन किया। उन्होंने कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े रोड मैप को बारीकी से जांच की। इस दौरान मौके पर मौजूद एसपीजी से जुड़े अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को चौकसी बनाए रखने के निर्देश दिए।

मंच और हेलीपैड के निरीक्षण के बाद जिला मुख्यालय के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की टीम भी मौके पर मौजूद रही। निरीक्षण के समय अपर पुलिस आयुक्त डॉ. एस. चन्नप्पा, डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार, एसीपी राजातालाब अजय श्रीवास्तव, एसडीएम शिवांगी सिंह के साथ-साथ पुलिस बल और पीएसी के जवानों की तैनाती रही।।
11 अप्रैल को काशी आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे। मेंहदीगंज में वह जनसभा को संबोधित कर 3884 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मेंहदीगंज और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है। जनसभा स्थल पर मंच व पंडाल बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे लगाने, हेलीपैड निर्माण कार्य, साफ-सफाई और वाहन पार्किंग की व्यवस्था का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
आज आएगी एसपीजी की टीम

प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मंगलवार को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के अधिकारियों का दल आएगा। प्रधानमंत्री के आगमन से पहले उनके कार्यक्रम स्थल और आवाजाही के रूट का एसपीजी की टीम निरीक्षण करेगी। इसके साथ ही जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर एसपीजी की टीम कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देगी।
Also Read :
रामनगरी में रफ्तार का कहर: लता मंगेशकर चौक पर डंपर ने 5 को रौंदा !