एनटीए जेईई मेन रिजल्ट का इंतजार आज खत्म हो सकता है। एनटीए ने आज 17 अप्रैल को जेईई मेन 2025 सेशन 2 की फाइनल आंसर की को jeemain.nta.nic.in पर जारी करने के बाद हटा दिया है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से जेईई मेन 2025 सेशन-2 रिजल्ट आज कभी भी जारी किया जा सकता है। एनटीए द्वारा जारी ब्रोशर के मुताबिक सेशन 2 एग्जाम का रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 तक घोषित किया जाना है। JEE Main Session 2 Result ऑनलाइन माध्यम से एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया जायेगा। इसके बाद एग्जाम में भाग लेने वाले छात्र एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरकर नतीजों की जांच करने के साथ ही स्कोरकार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे। रिजल्ट के साथ ही टॉपर्स लिस्ट (AIR) भी जारी की जाएगी।

क्या एनटीए ने जेईई मेन आंसर की में बदलाव किया है?
JEE Main 2025 Answer Key: एनटीए ने जो आंसर की कल यानी 17 अप्रैल 2025 को जारी की थी, वही सेम आज भी रिलीज की है. दोनों आंसर की में कोई बदलाव नहीं है.
सवाल के ड्रॉप होने पर एनटीए क्या करता है?
सवाल में कोई ऐसी गलती हो, जिसे सुधारा नहीं जा सकता (जैसे टाइपिंग एरर या गलत डेटा) तो उसे ड्रॉप क्वेश्चन कहा जाता है. ऐसे सवालों के लिए एनटीए ने नियम बनाया है:
इन सवालों को पेपर से हटा दिया जाता है.
सभी कैंडिडेट्स को उस सवाल के पूरे नंबर मिलते हैं, चाहे उन्होंने उसे अटेम्प्ट किया हो या नहीं.
जेईई मेन रिजल्ट में परसेंटाइल क्या होता है?
JEE Main 2025 Result: जेईई मेन के कई उम्मीदवार मार्क्स और परसेंटाइल के बीच कंफ्यूज्ड रहते हैं. JEE मेन रिजल्ट 2025 में प्रतिशत अंक दिए जाते हैं, जो रिलेटिव परफॉर्मेंस दर्शाता है. इसे इस उदाहरण से समझ सकते हैं- 95 परसेंटाइल का मतलब है कि उम्मीदवार ने 95% उम्मीदवारों से बेहतर मार्क्स स्कोर किए हैं. वहीं, फाइनल रैंक दोनों सेशन के आधार पर तय की जाती है.
जेईई मेन आंसर की पर क्यों मचा बवाल?

JEE Main Final Answer Key 2025: जेईई मेन आंसर की जारी होने से पहले ही वह सवालों के घेरे में आ गई है. कई उम्मीदवारों ने जेईई मेन आंसर की में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. माना जा रहा है कि कल एनटीए ने इसी वजह से आंसर शीट हटा भी दी थी.
National Testing Agency (NTA) जल्द ही जेईई मेन 2025 सत्र-2 का परिणाम जारी कर सकती है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड NTA की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से देख सकेंगे। JEE Mains Session-2 का परिणाम 17 अप्रैल को घोषित होना था, लेकिन फिलहाल तक जारी नहीं हुआ है। 17 अप्रैल की शाम लगभग 6 बजे एनटीए ने फाइनल आंसर की वेबसाइट पर अपलोड की थी, लेकिन ढाई घंटे के भीतर उसे हटा भी लिया गया। जारी की गई आंसर की में फिजिक्स के दो सवालों को हटाया गया था, हालांकि विशेषज्ञों ने कुल 9 प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज की थी। NTA ने रिजल्ट और आंसर-की के संबंध में सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर जानकारी दी है कि आज यानी 18 अप्रैल को 2 बजे आंसर-की जारी किया जाएगा। साथ ही 19 अप्रैल तक रिजल्ट भी जारी कर दिए जाएंगे।
इन तारीखों पर हुई थी परीक्षा
जेईई मेन सत्र-2 के बीई/बीटेक (पेपर-I) की परीक्षा 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देशभर के 285 शहरों और विदेशों के 15 शहरों में स्थित 531 केंद्रों पर संपन्न हुई थी। पेपर-2 (B.Arch/B.Planning) की परीक्षा 9 अप्रैल को हुई थी। परीक्षा के बाद छात्रों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है।
जेईई मेन रिजल्ट 2025 कहां चेक करें?
- jeemain.nta.ac.in 2025
- ntaresults.nic.in 2025
- nta.ac.in 2025