खूबसूरत वादियों में खूनी साजिश: पहलगाम हमले से देश गुस्से में !

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश में गुस्से का माहौल है। सेना के आतंकियों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। 

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने निर्दोष पर्यटकों पर गोलीबारी की है। अब तक 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है, वहीं 17 लोग घायल हैं। इस हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश देखने को मिल रहा है। इन मृतक लोगों में 25 पर्यटक और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। वहीं, इसमें भारतीय मूल के 2 विदेशी नागरिकों ने भी अपनी जान गवां दी है। 

खूबसूरत वादियों में खूनी साजिश: पहलगाम हमले से देश गुस्से में !
खूबसूरत वादियों में खूनी साजिश: पहलगाम हमले से देश गुस्से में !

आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन तेज

इस बीच सबसे पहले उन आतंकियों के खात्मे पर फोकस है जिन्होंने पहलगाम में 26 लोगों को गोलियों से भून दिया। पहलगाम में आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन और तेज हो गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात हैं और आतंकियों की तलाश हो रही है। आतंकियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए ड्रोन और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के पुलिस कंट्रोल रूम में पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। जम्मू में पर्यटकों पर पहलगाम आतंकवादी हमले के खिलाफ भाजपा नेताओं के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया। उधर भारतीय सेना के जवान पहलगाम के बैसारन क्षेत्र में पहुंच गए हैं, जहां कल आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें कई लोग मारे गए थे और कई घायल हुए थे।

आतंकवादियों के पास थीं M4 और AK-47 राइफल

आतंकवादियों के पास थीं M4 और AK-47 राइफल
आतंकवादियों के पास थीं M4 और AK-47 राइफल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए हमले की शुरुआती जांच में कई अहम बातें सामने आई हैं। जांच में पता चला है कि चार आतंकी सेना जैसी वर्दी (कैमोफ्लाज ड्रेस) पहनकर बैसरन घाटी पहुंचे थे। उनके पास अमेरिकी M4 कार्बाइन राइफल और AK-47 जैसे खतरनाक हथियार थे। मंगलवार शाम तक घटनास्थल से 50 से 70 फायर किए गए कारतूस बरामद हुए हैं। पीड़ितों और चश्मदीदों के बयान के मुताबिक, आतंकियों ने सबसे पहले पर्यटकों को बंदूक दिखाकर रोक लिया। उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अलग हटने को कहा। फिर लोगों से पहचान पूछकर पास से गोली मारी और बाद में अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।

NIA ने पहलगाम हमले की जांच शुरू की

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जांच अब नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने भी शुरू कर दी है। बुधवार को अधिकारियों ने बताया कि NIA की एक टीम, जिसकी अगुआई एक इंस्पेक्टर जनरल कर रहे हैं, पहलगाम भेजी गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह टीम स्थानीय पुलिस की जांच में मदद करेगी। गौरतलब है कि इस हमले में अब तक 26 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें दो विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।

जब जवानों को आतंकी समझ रोने लगे पर्यटक

पहलगाम अटैक के बाद जब भारतीय सेना के जवान बैसरन घाटी पहुंचे तो वहां मौजूद पर्यटकों ने उन्हें आतंकवादी समझ लिया। ऐसा इसलिए क्योंकि जिन आतंकवादियों ने फायरिंग की, वो भी वर्दी में थे।जवानों को देख महिलाएं और बच्चे हाथ जोड़कर रोने लगे। इसके बाद जवानों ने कहा कि हम इंडियन आर्मी में हैं। उन्होंने पर्यटकों को सुरक्षा का दिलासा दिया। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

पुलिस ने जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों की सहायता या किसी अन्य जानकारी के लिए पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग में एक हेल्प डेस्क बनाया है। साथ ही दो फोन नंबर 9596777669, 01932225870 और एक वाट्सऐप नंबर 9419051940 भी जारी किए हैं। पुलिस ने कहा कि पर्यटक इन नंबर्स पर कॉल कर किसी भी प्रकार की मदद ले सकते हैं।

लौट रहे पीएम मोदी

लौट रहे पीएम मोदी
लौट रहे पीएम मोदी

इधर पहलगाम आतंकी हमले को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अपना विदेश दौरा बीच में छोड़ने का फैसला किया है। बता दें कि पीएम मोदी इन दिनों सऊदी अरब के दौरे पर गए थे, दौरे के दौरान वे आधिकारिक डिनर में शामिल नहीं हुए वे बीती रात ही सऊदी से रवाना हो चुके हैं। इस बीच पीएम मोदी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कॉल किया और इस हमले की निंदा की।

Also Read :

नोएडा में ‘नकली खाकी’ का असली खेल: लाखों की लूट में दो गिरफ्तार !