जम्मू ,पठानकोट और जैसलमेर में आतंकी साजिश नाकाम”

भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए। इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं।

 भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान लगातार उकसावे की कार्रवाई कर रहा है. जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भारतीय सेना ने ड्रोन हमलों को नाकाम किया है. इसी बीच भारत के कई शहरों में ब्लैकआउट किया गया है.

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर से बौखलाए पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार की रात भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारतीय सेनाओं ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट व मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर व जैसलमेर के सैन्य ठिकानों और आयुध केंद्रों पर हमला किया। भारत ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमान मार गिराए।

जम्मू ,पठानकोट और जैसलमेर में आतंकी साजिश नाकाम"
जम्मू ,पठानकोट और जैसलमेर में आतंकी साजिश नाकाम”

इनमें अमेरिका निर्मित दो एफ-16 और चीन निर्मित दो जेएफ-17 हैं। जैसलमेर में गिराए एफ-16 और अखनूर में गिराए गए अन्य विमान के दो पायलटाें को सैन्य बलों ने हिरासत में ले लिया।

पाकिस्तान के दुस्साहस का मुंहतोड़ जवाब देते हुए भारत ने पड़ोसी देश के लाहौर, इस्लामाबाद, पेशावर व सियालकोट समेत सात शहरों पर एकसाथ हमला किया। थल व वायुसेना के बाद नौसेना भी इसमें जुड़ गई।

जम्मू में मिसाइल हमले को देखते हुए S-400 एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया गया, जिसने सभी 8 मिसाइलों को मार गिराया है. भारत ने पाकिस्तान की तरफ से हमला होते ही तुरंत पलटवार किया. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाहौर पर ड्रोन अटैक कर दिया है.

सूत्रों का कहना है कि इन वायु रक्षा प्रणालियों ने पाकिस्तान की आठ मिसाइलों और 30 से अधिक ड्रोन को मार गिराया।

दो ड्रोन जम्मू यूनिवर्सिटी के पास गिराए गए, जबकि एक मिसाइल को सांबा सेक्टर में गिराया गया है। पठानकोट में भी एक ड्रोन को मार गिराया गया। जैसलमेर में भी कई मिसाइलें गिराई गईं। पाकिस्तान के हमले के बाद पूरे जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, जैसलमेर और भुज में ब्लैक आउट कर दिया गया।

आयुध भंडार को निशाना बनाने की कोशिश : पाकिस्तान ने पंजाब के पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला और जालंधर में ड्रोन हमले किए। इनमें से जालंधर के सुरानस्सी में सेना के आयुध डिपो को निशाना बनाने का प्रयास किया गया। हालांकि, सभी प्रयास नाकाम कर दिए गए। जालंधर में भारतीय सेना के व्रज कोर का मुख्यालय है, बीएसएफ का फ्रंटियर मुख्यालय भी है।

जैसलमेर में कई ड्रोन हमले किए गए नष्ट

जैसलमेर में कई ड्रोन हमले किए गए नष्ट
जैसलमेर में कई ड्रोन हमले किए गए नष्ट


पाकिस्तान ने राजस्थान में भी हमलों की नाकाम कोशिश की है. पाकिस्तान ने जैसलमेर में कई ड्रोन हमले किए, जिसे भारतीय सेना ने हवा में ही नष्ट कर दिया है. राजस्थान के जैसलमेर में ब्लैकआउट कर दिया गया है. 

पठानकोट एयरबेस पर भारी गोलाबारी 


पाकिस्तान के हमलों को लेकर भारत पूरी तरह जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है. जम्मू-कश्मीर में भारतीय लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी है. इस बीच भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू कश्मीर के अखनूर में सायरन की आवाज सुनाई दे रही है.

वहीं, उधमपुर में भी ब्लैक आउट कर दिया गया है. इसके अलावा पठानकोट एयरबेस पर भी हमले को नाकाम किया गया. पठानकोट एयरबेस पर भारी गोलाबारी की जानकारी मिल रही है. कुपवाड़ा में पाकिस्तानी सीमा से गोलाबारी की जा रही है.

कहां-कहां पाकिस्तान के हमले हुए नाकाम?


जम्मू यूनिवर्सिटी के पास 2 ड्रोन मार गिराए गए. पठानकोट में पाकिस्तान के हमले की कोशिश को नाकाम किया गया. उधमपुर, जम्मू, पठानकोट और अखनूर में ड्रोन हमले नाकाम किए गए हैं. पाकिस्तान के 2 फाइटर जेट जेएफ-17 को मार गिराया गया है.

कहां-कहां पूरी तरह हुआ ब्लैकआउट?

कहां-कहां पूरी तरह हुआ ब्लैकआउट?
कहां-कहां पूरी तरह हुआ ब्लैकआउट?


न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक गुजरात के कच्छ जिले में पूरी तरह से ब्लैकआउट कर दिया गया है. पंजाब के जालंधर में पूरी तरह ब्लैकआउट किया गया. श्रीनगर और उधमपुर में ब्लैकआउट होने के बाद सायरन की आवाजें गूंजीं. इसके अलावा जम्मू डिवीजन के सांभा और अखनूर में भी ब्लैकआउट के बाद सायरन की आवाज सुनाई दी.

जम्मू के किश्तवाड़ में भी ब्लैकआउट किया गया, जिसके बाद सायरन बजने लगा. केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी ब्लैकआउट किया गया. लुधियाना में पूरी तरह ब्लैकआउट किया गया. भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के दौरान गुरुवार सुबह भारत ने पाकिस्तान की ओर से आए कई रॉकेटों को नष्ट किया. 

Also Read :

पाक ड्रोन-मिसाइल कैसे हुए ढेर, एयरफोर्स का बड़ा खुलासा”