“रंग-बिरंगे तोते संग Cannes में उर्वशी का धमाल”

उर्वशी रौतेला अक्सर ही अपने लुक्स और अंदाज को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अब मंगलवार को अभिनेत्री ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी अपने लुक से सबको हैरान कर दिया। 

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानी जाती हैं. अक्सर लोगों को अपने लुक्स से हैरान करने वालीं एक्ट्रेस कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत की. पिछले काफी समय से वो कान्स फिल्म फेस्टिवल की नियमित सदस्य हैं. मंगलवार को इसका उद्घाटन समारोह और फिल्म ‘पार्टीर अन जूर’ (लीव वन डे) की स्क्रीनिंग के लिए उर्वशी रेड कार्पेट पर कदम रखा. उन्होंने कलरफउल आउटफिट कैरी कर वह कान्स फिल्म फेस्टिवल में पहुंचीं. उनके हाथ में एक खास ‘तोता’ भी था.

उर्वशी रौतेला की कांस के रेड कार्पेट पर पोज देते फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक्ट्रेस ने नीले, लाल और पीले रंग का स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट कैरी किया है. इस आउटफिट के साथ उन्होंने हैवी ईयररिंग्स मैच किए. साथ ही मैचिंग टियारा भी लगाया हुआ था. उर्वशी रौतेला ने कर्ली हेयरलुक और हैवी आईमेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया.

"रंग-बिरंगे तोते संग Cannes में उर्वशी का धमाल"
“रंग-बिरंगे तोते संग Cannes में उर्वशी का धमाल”

उर्वशी रौतेला की ड्रेस

उर्वशी रौतेला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी के लिए स्ट्रैपलेस कलरफुल आउटफिट पहना था, जिसे डार्क ग्रीन बेस के साथ कलरफुल शेड्स से तैयार किया गया और इसमें लंबा सा ट्रेल जोड़ा गया था। उर्वशी का ये लुक अब काफी सुर्खियां बटोर रहा है। गाउन की वेस्ट पर पेपलम डिजाइन बना हुआ था जो इसे यूनिक टच दे रहा था। इसी के साथ उर्वशी के लुक को हाइलाइट करने के लिए गाउन के दोनों साइड पर जालीदार हल्के कपड़े यानी ट्यूल से पफी लुक क्रिएट किया गया था।

उर्वशी रौतेला की ड्रेस
उर्वशी रौतेला की ड्रेस

4,68,064.10 ₹ है तोते वाले क्लच की कीमत

लेकिन सभी की नजरें उनके ‘तोते’ पर टिकी रह गईं. दरअसल, ये तोता असली नहीं बल्कि तोते की शेप को क्रिस्टल क्लच है. उन्होंने अपने क्लच को उठाकर KISS करते हुए पोज भी दिए. इंस्टाग्राम पेज, डाइट सब्या, का दावा है कि यह क्लच जूडिथ लीबर द्वारा बनाया गया है और इसकी कीमत $5,495 यानी 4,68,064.10 रुपये है.

4,68,064.10 ₹ है तोते वाले क्लच की कीमत
4,68,064.10 ₹ है तोते वाले क्लच की कीमत

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

लोगों को उर्वशी का ये लुक पसंद नहीं आ रहा है. कुछ लोग उनके लुक का मजाक उड़ा रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसा लग रहा है उर्वशी मेट गाला में पहुंग गई है. वहीं एक यूजर ने लिखा- फ्यूचर बताने गई है तोता लेकर. दूसरे यूजर ने लिखा- सर्जरी की दुकान. एक यूजर ने लिखा- जादुगरनी लग रही है. इसी तरह के तमाम कमेंट देखने को मिल रहे हैं.

उर्वशी के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनका फिल्म डाकू महाराज से गाना Dabidi Dibidi बहुत खबरों में रहा था. गाने के स्टेप पसंद नहीं आए थे. इसके अलावा उन्होंने फिल्म जाट में आइटम नंबर दिया. अब वो वेलकम टू द जंगल और कसूर 2 में नजर आएंगी.

उर्वशी का कान्स से खास नाता

उर्वशी रौतेला का कान्स फिल्म फेस्टिवल से पुराना रिश्ता रहा है। वह हर साल अपने लुक्स और प्रोजेक्ट्स के जरिए इस मंच पर छाप छोड़ती हैं। इस बार उनके इस अनोखे क्लच ने फैशन की दुनिया में एक नई बहस छेड़ दी है। कुछ इसे उनकी क्रिएटिविटी का प्रतीक मान रहे हैं, तो कुछ इसे फैशन में अतिशयोक्ति का उदाहरण बता रहे हैं।

Also Read :

“मेट गाला 2025: शाहरुख का शाही डेब्यू, कियारा का बेबी बंप ग्लैमर और दिलजीत बने देसी महाराजा”