दिल्ली-NCR में भी कोरोना की दस्तक !

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना वायरस के 3 नए मामलों की पुष्टि हुई है। ऐसे में डॉक्टरों की निगरानी में संक्रमितों को घर पर ही आइसोलेट रहने को कहा गया है। साथ ही परिवार से दूरी बनाकर रखने को भी कहा गया है।

कोरोना वायरस कहें या कोविड-19 साल 2020 के बाद से इसका खौफ लोगों के बीच खूब देखने को मिला. इस महामारी से दुनियाभर में सैंकड़ों लोगों ने जान गवाईं. अभी लोग ढंग से कोविड-19 द्वारा मचाई गई तबाही को भूले भी नहीं थे के इस बीच एशिया के कुछ देशों में कोरोना के केस फिर से बढ़ने लगे हैं. होंग कॉन्ग और सिंगापुर में कोविड मामलों में वृद्धि की खबरों के बीच, मुंबई में भी कुछ कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए. और अब ताजा दो मामले दिल्ली के सटे गुरुग्राम में आए हैं,।

बता दें कि गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा एक 62 वर्षीय बुजुर्ग भी संक्रमित पाए गए हैं, जिनका कोई ट्रैवल रिकॉर्ड नहीं है। दोनों मरीजों को फिलहाल आइसोलेट कर दिया गया है। 

दिल्ली-NCR में भी कोरोना की दस्तक !
दिल्ली-NCR में भी कोरोना की दस्तक !

गुरुग्राम में दो नए मामले

गुरुग्राम में दो नए मामले
गुरुग्राम में दो नए मामले

गुरुग्राम में हाल ही में मुंबई से लौटी 31 वर्षीय महिला और 62 वर्षीय एक अन्य व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों मरीजों को घर में क्वारंटीन में रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर नमूनों की जांच कर रहा है।वहीं दिल्ली में भी 11 दिनों के भीतर कोरोना वायरस के संक्रमण के तीन नए मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग की सतर्कता

गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग के डॉ. जेपी राजलीवाल ने बताया कि दोनों मरीजों को घर में पृथकवास में रखा गया है और स्वास्थ्य विभाग उनकी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। लोगों से अपील की गई है कि वे मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें और हाथों की सफाई का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत जांच करवाएं और एहतियाती उपायों का पालन करें।

नए मामलों पर सरकार की नजर

देश में कोविड-19 समेत श्वसन संबंधी वायरल बीमारियों की निगरानी के लिए एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईडीएसपी) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के माध्यम से एक मजबूत प्रणाली भी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है।

बता दें कि साल 2020 में कोविड 19 महामारी ने भारत में दस्तक दी थी, जिसके बाद देशभर में लॉकडाउन लगाया गया था। हालांकि भारत सरकार ने कोविड से बेहतर ढंग से मुकाबला किया और बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन किया गया। भारत ने इस दौरान कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए।

गुजरात में भी बढ़ गए हैं कोरोना के मामले

गुजरात में लंबे अंतराल के बाद कोरोना वायरस से संक्रमण के 15 नए मामले सामने आए हैं।अतिरिक्तनिदेशक (सार्वजनिक स्वास्थ्य) डॉ. नीलम पटेल ने बताया कि गुजरात में वर्तमान में कोविड-19 के जेएन.1 स्वरूप के 15 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह वैरिएंट ओमिक्रॉन के प्रकार का ही है। ओमिक्रॉन वैरिएंट पहली बार अगस्त 2023 में सामने आया था। वहीं महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में दो महिलाओं समेत तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं। इन सभी को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

Also Read :

कोविड की दस्तक दोबारा? भारत में सतर्कता जरूरी !