महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को लेकर पीएम मोदी का संबोधन होगा। भोपाल दौरे के दौरान महिला सुरक्षाकर्मियों के हाथ पीएम मोदी की सुरक्षा की कमान सौंपी गई है। सुरक्षा में तैनात 50% सुरक्षाकर्मी महिला पुलिसकर्मी होंगी।
मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों बहनों को संबोधित किया। देवी अहिल्या की 300वीं जन्म जयंती पर उनका भाषण महिला शक्ति पर केंद्रित रहा। उन्होंने देश के विकास से लेकर, देश की सुरक्षा में महिलाओ के बढ़ते योगदान को बताया।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं मां भारती को भारत की मातृशक्ति को प्रणाम करता हूं। आज यहां इतनी बड़ी संख्या में माताएं-बहनें-बेटियां हमें आशीर्वाद देने आई हैं। मैं आप सभी बहनों के दर्शन पाकर धन्य हो गया हूं। भाइयों-बहनों, आज लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जन्मजयंती है। 140 करोड़ भारतीयों के लिए ये अवसर प्रेरणा का है। साथ ही आज इंदौर मेट्रो की शुरुआत हुई है, दतिया और सतना हवाई सेवा से जुड़ गए हैं। ये प्रोजेक्ट विकास को गति देंगे, रोजगार के नए अवसर बनाएंगे। मैं आज विकास के इन सारे कामों के लिए आप सबको, पूरे मप्र को बहुत बहुत बधाई देता हूं।

देवी अहिल्या का नाम सुनते ही श्रद्धा का भाव उमड़ता है। उनके व्यक्तित्व के बारे में बोलने पर शब्द कम पड़ जाते हैं। साथियों लोकमाता अहिल्याबाई ने प्रभुसेवा और जनसेवा, इसे कभी अलग नहीं माना, कहते हैं वे हमेशा शिवलिंग साथ लेकर चलती थीं। चुनौती पूर्ण कालखंड में, कोई कल्पना कर सकता है, कांटों से भरा ताज पहनने जैसा काम।
लेकिन माता ने अपने राज्य की समृद्धि को नई दिशा दी, गरीबों को सक्षम बनाने का काम किया। वे देश की विरासत थीं। जब देश की मंदिरों, तीर्थस्थलों पर हमले हो रहे थे, उन्होंने उन्हें संवारने का बीड़ा उठाया। हमारे तीर्थों का पुनर्निमाण किया और ये मेरा सौभाग्य है, जिस काशी में लोकमाता अहिल्या में विकास के इतने काम किया, उसी काशी ने मुझे भी सेवा का अवसर दिया।
महिला सुरक्षाकर्मी संभालेंगी पीएम की सुरक्षा की कमान
खास बात ये है कि भोपाल में प्रधानमंत्री के दौरे की सुरक्षा की कमान महिला सुरक्षाकर्मी संभालेंगी। मैदान में पुलिस की तैनाती तो होगी ही, लेकिन अधिकतर सुरक्षा व्यवस्था महिला पुलिसकर्मियों के हाथों में रहेंगी। नारी शक्ति का ये प्रतिनिधित्व ‘ऑपरेशन सिंदूर’ थीम के अंतर्गत होगा, जो लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती को और खास बनाएगा।
रोड शो भी करेंगे पीएम मोदी
पीएम मोदी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। उनका ये रोड शो जंबूरी मैदान में मुख्य मंच से पंडाल के अंतिम छोर तक यू आकार में बने सड़क मार्ग पर होगा। इस मौके पर पीएम मोदी अहिल्याबाई को समर्पित एक डाक टिकट भी जारी करेंगे।
स्पेशल डीजी सोनाली के पास है सुरक्षा की कमान
पहली बार पीएम के कार्यक्रम में 50% से ज्यादा महिला अधिकारी तैनात रहेंगी। कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, कारगेट से लेकर हर सेक्शन की कमान महिला अधिकारियों के पास रहेगी। 6 से ज्यादा महिला IPS अधिकारियों के पास कार्यक्रम की जिम्मेदारी रहेगी। सुरक्षा की कमान स्पेशल डीजी सोनाली मिश्रा के पास रहेगी। करीब 3 दर्जन ASP, DSP स्तर की अधिकारी मौजूद रहेंगी।
मध्य प्रदेश को करोड़ों की सौगात देंगे पीएम मोदी
भोपाल दौरे में पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश को कई सौगात भी देंगे। पीएम इंदौर मेट्रो को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। छह किलोमीटर लंबे रूट से इंदौर वासियों को स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की सौगात मिलेगी। इंदौर के इस येलो मेट्रो लाइन में पांच स्टेशन होंगे।
सतना और दतिया के नए एयरपोर्ट का भी उद्घाटन
साथ ही पीएम मोदी सतना और दतिया के नए एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। 60 करोड़ में बने दतिया एयरपोर्ट से इस धार्मिक शहर की कनेक्टविटी दूसरे शहरों से बढ़ेगी। वहीं, 37 करोड़ में तैयार सतना एयरपोर्ट से यहां के टूरिज्म को बढ़ाने में कारगर होगा। ये दोनों प्रोजेक्ट्स मध्य प्रदेश में हवाई कनेक्टिविटी के लिहाज से मील का पत्थर साबित होंगे। पीएम मोदी 483 करोड़ में बनने वाले 1271 नए अटल ग्राम सेवा सदन, पंचायत भवन के लिए पहली किस्त जारी करेंगे।
पीएम मोदी ने कहा- सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक

मोदी ने कहा कि भारत संस्कृति और संस्कार का देश है। सिंदूर हमारी परंपरा में नारी शक्ति का प्रतीक है। राम भक्ति रंगे हनुमान जी भी सिंदूर को ही धारण किए हुए हैं। शक्ति पूजा में हम सिंदूर का अर्पण करते हैं। यही सिंदूर अब भारत के शौर्य का प्रतीक बना है। पहलगाम में आतंकियों ने सिर्फ भारतीयों का खून ही नहीं बहाया उन्होंने हमारी संस्कृति पर भी प्रहार किया। उन्होंने समाज को बांटने की कोशिश की। सबसे बड़ी बात आतंकियों ने भारत की नारी शक्ति को चुनौती दी है। ये चुनौती आतंकियों और उनके आकाओं के लिए काल बन गई है।
ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों के खिलाफ भारत के इतिहास का सबसे बड़ा और सफल ऑपरेशन है। जहां, पाकिस्तान की सेना ने सोचा तक नहीं था, वहां आतंकी ठिकानों को हमारी सेना ने मिट्टी में मिला दिया। सैकड़ों किमी अंदर घुसकर मिट्टी में मिलाया। ऑपरेशन सिंदूर ने डंके की चोट पर कह दिया है कि आतंकियों के जरिए प्रॉक्सी वॉर नहीं चलेगा। अब घर में घुसकर भी मारेंगे और जो आतंकियों की मदद करेगा उसे भी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।