ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम: दो आरोपी गिरफ्तार, पटरियों पर मिला टेलीफोन पोल

केरल पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने रेलवे ट्रैक पर एक टेलीफोन पोस्ट रखकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की थी। यह घटना कोल्लम जिले के कुंदरा में हुई थी। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान राजेश (33) और अरुण (39) के रूप में हुई है, जिन्हें शनिवार को हिरासत में लिया गया। उन्होंने बताया कि रविवार को घटनास्थल से सबूत इकट्ठे किये गये। आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 327 (1) और रेलवे अधिनियम की धारा 150 (1) (ए) और 153 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने कथित तौर पर कहा है कि चोरी के प्रयास के तहत उन्होंने टेलीफोन के खंभे से लोहा तोड़ा एवं उसे कुंदरा में पटरियों पर रख दिया। पुलिस के अनुसार घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रात करीब डेढ़ बजे एक स्थानीय निवासी को नेदुम्बईक्कलम में पुराने अग्निशमन केंद्र के पास ‘टेलीफोन पोस्ट’ नजर आया जिसके बाद उसने रेल प्रशासन को इसकी सूचना दी और फिर रेलवे अधिकारियों ने शनिवार तड़के उसे हटा दिया। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस घटना में और लोग भी शामिल थे।