उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने सफाई कर्मचारियों को होली का तोहफा दिया है. सभी सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ाकर 16 हजार रुपये कर दी गई है. साथ में बोनस देने की भी घोषणा की गई है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के सपन्न पर सफाई कर्मियों को होली से पहले शानदार तोहफा दिया है. सभी की सैलरी बढ़ाकर 16 हजार रुपये करने की घोषणा कर दी है. योगी सरकार ने सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें बोनस भी देने की घोषणा की है.
सफाई कर्मियों को 10 हजार रुपये बोनस देने की घोषणा
योगी आदित्यनाथ ने सफाई कर्मियों की सैलरी बढ़ाने की घोषणा करने के साथ-साथ उन्हें बोनस भी देने का ऐलान कर दिया. सभी सफाई कर्मियों को बोनस के रूप में 10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
1 अप्रैल से मिलेगी बढ़ी हुई सैलरी
यूपी के सभी सफाई कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी 1 अप्रैल से मिलेगी. मुख्यमंत्री योगी ने सफाई कर्मचारियों को 500000 रुपये की स्वास्थ्य बीमा का भी ऐलान किया.
सैलरी भुगतान के लिए कॉरपोरेशन गठित
मुख्यमंत्री ने महाकुंभ में कार्य करने वाले प्रत्येक स्वच्छता कर्मी के लिए 10000 रुपये अतिरिक्त बोनस देने की घोषणा की. साथ ही उन्होंने कहा कि सफाई कर्मियों को भुगतान के लिए एक कॉरपोरेशन गठित किया जाएगा जो अप्रैल माह से प्रत्येक स्वच्छता कर्मी को 16,000 रुपये प्रतिमाह वेतन का भुगतान करेगा. उन्होंने कहा, “न्यूनतम मजदूरी से केवल सफाईकर्मियों को नही, बल्कि स्वास्थ्य कर्मियों को भी इस व्यवस्था से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी और अन्य कर्मचारियों को पांच लाख रुपये तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा.”
योगी आदित्यनाथ ने स्वास्थ्य और सफाई कर्मियों को किया सम्मानित
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने स्वच्छता और स्वास्थ्य कर्मियों के सम्मान के लिए आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “महाकुंभ में 66 करोड़ 30 लाख श्रद्धालु आए, जिसमें अपहरण, लूट, छेड़छाड़ और दुष्कर्म की कोई घटना नहीं हुई.” “कोई ऐसी घटना नहीं हुई जो विरोधियों को दूरबीन और माइक्रोस्कोप लगाकर भी ढूंढने से मिल सके. विरोधियों ने दुष्प्रचार का कोई मौका चूका नहीं. जिन्हें यह आस्था का महासमागम अच्छा नहीं लगा, उन्होंने कोई मौका नहीं चूका.