एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था।
उत्तराखंड के केदारनाथ से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एम्स ऋषिकेश की हेली एंबुलेंस सेवा का हेलीकॉप्टर केदारनाथ में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस वजह से यह हादसा हुआ है। हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भारी नुकसान नहीं है। हादसे के दौरान हेलीकॉप्टर में पांच यात्री सवार थे। फिलहाल इसमें सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। गढ़वाल के कमिश्नर विनय शंकर पांडे ने इस घटना के बारे में जानकारी दी है।

रुद्रप्रयाग जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि पायलट की सूझबूझ से ये बड़ा हादसा टला है. इमरजेंसी लेंडिंग के दौरान संजीवनी हेली एंबुलेंस के पीछे का हिस्सा टूट गया था. वहीं, ऋषिकेश एम्स के जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार के मुताबिक, एम्स ऋषिकेश से ये हेलीकॉप्टर श्रीदेवी नाम की मरीज को लेने केदारनाथ जा रहा था.
मरीज को एयर रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया जाना था. हादसे के वक्त हेली में पायलट सहित एक डॉक्टर व एक नर्सिंग स्टाफ सवार थे. हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही हेलीकॉप्टर में कोई दिक्कत आ जाने की वजह से उसकी आपात लैंडिंग हुई. सभी डॉक्टर सुरक्षित हैं.
बता दें कि, बीते दिनों 8 मई को उत्तरकाशी के गंगनानी के पास भी एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था. हेली में पायटल समेत 7 लोग सवार थे. इसमें पायलट और 5 यात्रियों समेत कुल 6 की मौत हो गई थी. मृतक यात्री मुंबई, आंध्र प्रदेश और यूपी के रहने वाले थे. मृतक पायलट गुजरात निवासी थे.
सीएम धामी की ओर से इस हादसे की हाई लेवल जांच के आदेश दिए गए थे. सख्त निर्देश थे कि जांच पारदर्शी हो. मुख्यमंत्री ने ये भी स्पष्ट किया था कि आगे ऐसे हादसों से बचने के लिए ठोस तकनीकी इंतजाम किए जाएं.
तकनीकी खामी की वजह से हुआ हादसा

दरअसल, एम्स ऋषिकेश दूर दराज के यात्रियों के लिए एयर एंबुलेंस की सर्विस भी प्रदान करता है। इसी के तहत संचालित होने वाली हेली एंबुलेंस सेवा का एक हेलीकॉप्टर केदारनाथ के पास तकनीकी खामी होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक इस एयर एंबुलेंस में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
वहीं एम्स केे वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी संदीप कुमार सिंह ने बताया कि यह हेली एंबुलेंस केदारनाथ मरीज के लिए गई थी। लैंडिंग करते वक्त इसमें कुछ तकनीकी खामी आई। इस दौरान हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचा है। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।