लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू यादव से ईडी की पूछताछ हो रही है. मंगलवार को राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से पूछताछ हुई थी.
जमीन के बदले नौकरी घोटाले मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से गांधी मैदान स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के दफ्तर में पूछताछ शुरू हो गई है। साथ में सांसद व उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी हैं। वहीं, लालू की पूछताछ से पहले समर्थकों ने ईडी दफ्तर के सामने डेरा डाल दिया था। सभी कार्यकर्ता नारेबाजी भी कर रहे हैं।

राबड़ी और तेजप्रताप से भी पूछताछ: मंगलवार को ईडी ने राबड़ी देवी और तेजप्रताप यादव से कई घंटों तक पूछताछ चली. राबड़ी जहां सुबह 10:30 बजे ईडी दफ्तर पहुंचीं, वहीं तेजप्रताप करीब 12 बजे पूछताछ के लिए पहुंचे. मीसा भारती ने कहा कि दोनों ने सभी सवालों के जवाब दिए हैं. बुधवार को लालू यादव को भी ईडी ने बुलाया है.

बीजेपी पर बरसे तेजस्वी ?: वहीं, ईडी से पूछताछ के सवाल पर तेजस्वी यादव ने कहा कि जब दिल्ली का चुनाव खत्म हुआ था, तब हमने कहा था कि अब बीजेपी की A टू Z जो भी टीमें हैं या IT सेल है, उनका काम केवल बिहार में है. उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हम कानूनी व्यवस्था का पालन करने वाले लोग है. जो बुलाता है, हम जाते हैं. अगर मैं राजनीति में नहीं होता तो मेरे पर एक केस होता क्या? राजनीतिक प्रतिशोध के कारण मुकदमा कराया जा रहा है लेकिन इससे हमें फर्क पड़ने वाला नहीं है.

मीसा भारती ने यह बातें कहीं
इधर, पूछताछ के बाद, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने इस कार्रवाई को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव से जोड़ा। उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आने के कारण ऐसी जांचें शुरू हो जाती हैं, जो राजनीति से प्रेरित हैं। तेज प्रताप यादव ने पूछताछ को लेकर किसी भी बयान देने से साफ इनकार कर दिया।
