CM रेखा गुप्ता ने पेश किया ₹1 लाख करोड़ का बजट !

 मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने 27 साल बाद दिल्ली में बजट पेश किया. वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट मंगलवार को प्रस्तुत किया गया जिसमें बिजली, सड़क, पानी सहित 10 क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया है.

CM रेखा गुप्ता ने पेश किया ₹1 लाख करोड़ का बजट !
CM रेखा गुप्ता ने पेश किया ₹1 लाख करोड़ का बजट !

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को विधानसभा में प्रदेश का बजट पेश किया है। बता दें कि दिल्ली सरकार में वित्त विभाग CM रेखा गुप्ता के ही पास में है। रेखा गुप्ता ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया है। ये बजट पिछले वित्त वर्ष के बजट से 31.5 प्रतिशत ज्यादा है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता विकसित दिल्ली थीम वाला बजट पेश करेंगी. सीएम ने जोर देकर कहा है कि इस बजट में बुनियादी ढांचे का विकास, यमुना सफाई और प्रदूषण पर खास फोकस किया जाएगा. बजट के 80,000 करोड़ रुपए को पार करने की उम्मीद है, जो पिछले साल के 77,000 करोड़ रुपए के आवंटन को पार कर जाएगा. यह बजट “विकसित दिल्ली बजट” नाम से पेश किया गया है ,सरकार ने जनता से सुझाव मांगे थे, जिसमें ईमेल और वॉट्सऐप के जरिए 10,000 से अधिक सुझाव मिले. 

महिला समृद्धि से लेकर आयुष्मान योजना तक, हुए ये ऐलान

महिला समृद्धि से लेकर आयुष्मान योजना तक, हुए ये ऐलान
महिला समृद्धि से लेकर आयुष्मान योजना तक, हुए ये ऐलान
  • महिला समृद्धि योजना: पात्र महिलाओं को हर महीने ₹2500 देने के लिए सरकार ₹5100 करोड़ खर्च करेगी।
  • पूंजीगत खर्च: बजट में पूंजीगत खर्च को बढ़ाकर ₹28,000 करोड़ कर दिया गया है, जो पहले के मुकाबले दोगुना है ।
  • स्वास्थ्य सेवाएं: सरकार ने पीएम जन आरोग्य योजना के लिए ₹2,144 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी।
  • महिला सुरक्षा: दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 50,000 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
  • बुनियादी ढांचा विकास: बजट में बुनियादी ढांचा विकास, बिजली, सड़क, पानी जैसे 10 ध्यान देने वाले क्षेत्रों पर खास ध्यान दिया गया है ।
  • 53 करोड़ रुपए DM और प्रशासन दफ्तरों के सुधार के लिए
  • कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के लिए 30 करोड़ रुपए
  • MCD के लिए 6897 करोड़ रुपये
  • कोर्ट की बेहतरी के लिए दिल्ली सरकार 200 नए कोर्ट बनाएगी. 490 करोड़ का प्रावधान किया गया. अभी 690 कोर्ट रुम हैं.
  • सुनवाई के लिए हाईब्रिड सिस्टम बनाने के लिए 200 करोड़
  • फायर स्टेशन के अपग्रेडेशन के लिए 100 जगहों पर छोटी गाड़ियों को तैनात किया जाएगा. ताकि वो छोटी जगहों पर जा सकें.
  • कैपिटल एक्सपेंडिचर के लिए 110 दिए जाएंगे ताकि वो उपकरण खरीदे सकें.
  • दमकल विभाग का नया दफ्तर बनाया जाएगा जोकि अंतरराष्ट्रीय स्तर के होंगे
  • होम गार्ड की संख्या 10285 से बढ़ाकर 25000 की जाएगी

5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें लाएंगे- सीएम

सीएम रेखा ने कहा कि सार्वजनिक परिवहन के लिए दिल्ली में 2152 इलैक्ट्रिक बसें हैं. 5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें 2025-26 में शामिल करेंगे.मेट्रो का चौथा फेज देर से शुरू हुआ, पिछली सरकार ने देरी की. 6000 करोड़ की देनदारी है. मेट्रो 290 स्टेशन के साथ 394 किलोमीटर का संचालन कर रही है. 2929 करोड़ मेट्रो के लिए दिए गए हैं, हम अपने शेयर देंगे और अगले फेज के लिए तैयार करेंगे. 1000 करोड़ शहरी परिवहन के लिए रखे गए हैं और 12952 करोड़ दिल्ली परिवहन के लिए है |

5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें लाएंगे- सीएम
5000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें लाएंगे- सीएम

दिल्ली में पहली बार होगी ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट- सीएम

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में पहली बार ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट का आयोजन किया जाएगा. हर दो साल में आयोजित किए जाएंगे. योजनाओं को फाइलों में नहीं अटकने देंगे.

सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी- सीएम

सीएम गुप्ता ने ऐलान किया कि दिल्ली को इंडस्ट्री डेवलपमेंट और केंद्र बनाने के लिए नवाचार औद्योगिक क्रांति की नींव रख रहे हैं. हमारी सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी. नई वेयर हाउसिंग पॉलिसी लेकर आएगी. सिंगल विंडो सिस्टम लाया जाएगा. नीतियों को आसान बनाया जाएगा. एक प्रोग्राम बनाकर यहां की सड़क और नालियों को ठीक किया जाएगा.

सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी- सीएम
सरकार दिल्ली में नई औद्योगिक नीति लाएगी- सीएम

500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे

गर्भवती महिलाओं के 21000 रुपये की आर्थिक मदद और 6 पोषण किट के लिए 210 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा गया है। सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण योजना-2 के तहत हमने 206 करोड़ का फंड रखा है, जिसके तहत 1000 आंगनवाड़ियों को सक्षम आगनवाड़ियों में परिवर्तित किया जाएगा। जहां बेहतर सुविधाएं होंगी। गरीबों के बच्चों के लिए पालना यानी राष्ट्रीय क्रैच योजना के लिए हम 500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे। इसके लिए 50 करोड़ रुपये का फंड रखा गया है।

500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे
500 नए पालना घर और आंगनवाड़ी केंद्र खुलेंगे

Also Read :

आज का राशिफल 25 मार्च 2025, जाने किन राशियों के लिए खुलेंगे किस्मत के दरवाजे !
ऑयली त्वचा से छुटकारा पाने के लिए क्या अप्लाई करें?